Sri Lanka Crisis: अगर राजपक्षे ने दिया इस्तीफा तो श्रीलंका के स्पीकर अभयवर्धने हो सकते हैं अंतरिम राष्ट्रपति, जानिए उनके बारे में सबकुछ
Sri Lanka Crisis:स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena) श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए गए.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo )में हुए प्रर्दशन के बाद स्पीकर के घर बुलाई बैठक में देश के अंतरिम राष्ट्रपति के लिए स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena) के नाम पर मुहर लग गई है. गौरतलब है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज शनिवार नौ जुलाई को हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
स्पीकर ने बुलाई थी बैठक
शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के कथित तौर पर देश छोड़कर जाने के बाद प्रदर्शनकारी ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद फैले तनाव के बाद स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena)ने शाम चार बजे अपने घर पर पार्टी नेताओं की एक खास बैठक बुलाई थी. गौरतलब है कि इससे पहले देश प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी स्पीकर के घर पर ही पार्टी नेताओं को आपात बैठक के लिए बुलाया था.
ये बैठक देश के मौजूदा हालातों पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई गई थी, ताकि समस्या जल्द समाधान निकाला जा सकें. इसमें सांसदों के एक ग्रुप ने राष्ट्रपति राजपक्षे से तुंरत इस्तीफा देने की मांग की. राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने उनसे भ्रष्टाचार के आरोपों से दूर एक साफ छवि के नेता को देश के राष्ट्रपति पद के लिए अवसर देने के लिए लिखा था.
स्पीकर के नाम पर बनी सहमति
खबरों के मुताबिक श्रीलंका के स्पीकर के घर में हुई बैठक में स्पीकर के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने पर सहमति बनी. इसके साथ ही देश में सर्वदलीय सरकार बनाने का रास्ता भी साफ हुआ.
ये भी पढ़ेंः
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शन के बाद आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे
Sri Lanka Crisis: विद्रोह की आग में उबल रहा है श्रीलंका, क्यों इसकी आंच पहुंची राष्ट्रपति भवन तक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)