Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने थाईलैंड से मांगी शरण, जल्द छोड़ेंगे सिंगापुर
Gotabaya Rajapaksa: थाईलैंड सरकार का कहना है कि उसे गोटाबाया राजपक्षे की यात्रा से कोई समस्या नहीं है.
Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने थाईलैंड सरकार से देश में शरण लेने का अनुरोध किया है. श्रीलंका के डेली मिरर ने इस बात की पुष्टि की है. गोटाबाया राजपक्षे फिलहाल सिंगापुर में शरण लिए हुए हैं. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि राजपक्षे 11 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जाएंगे. बता दें कि अपने देश श्रीलंका को भयंकर आर्थिक संकट में झोकने के बाद गोटाबाया राजपक्षे अलग-अलग देशों में शरण ले रहे हैं. उधर श्रीलंका में आर्थिक संकट की वजह से हालात बदतर हो रहे हैं.
राजपक्षे की यात्रा से कोई समस्या नहीं- सरकार
श्रीलंका के डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के विदेश मंत्रालय में पुष्टि की है कि श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने से देश का दौरा करने का अनुरोध मिला है, इसके साथ ही थाईलैंड के विदेश मंत्रालय इस बात पर जोर देकर कहा है कि गोटाबाया ने हमसे शरण नहीं मांगी है. वहीं थाईलैंड सरकार का कहना है कि उसे गोटाबाया राजपक्षे की यात्रा से कोई समस्या नहीं है.
Thai Foreign Ministry confirms it received a request from former Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa to visit the country adding that he hasn't sought asylum. Thai Government says it has no issue with Rajapaksa's visit, reports Sri Lanka's Daily Mirror
— ANI (@ANI) August 10, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/1xhgMI5ykc
देश को आर्थिक संकट, विद्रोह के बीच छोड़कर भागे थे
रिपोर्टस् के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिंगापुर में गोटाबाया राजपक्षे का वीजा समाप्त हो रहा है. इसी की वजह से वो थाईलैंड जा रहे हैं, हालांकि अभी तक श्रीलंका सरकार की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने देश श्रीलंका को आर्थिक संकट, विद्रोह और प्रदर्शनों के बीच छोड़कर भाग गए थे. श्रीलंका को आर्थिक स्थिति की तरफ धकेलने वाले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश से भागने के बाद इस्तीफा भी दे दिया था. जिसके बाद रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका का राष्ट्रपति बनाया गया है.