Pakistan Blasphemy Case: पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक से हुई बर्बरता, सभी हड्डियां तोड़ी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Sri Lankan National Killed in Pakistan: TLP के समर्थकों ने एक कपड़ा कारखाने पर हमला कर इसके महाप्रबंधक दियावदना को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था.
![Pakistan Blasphemy Case: पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक से हुई बर्बरता, सभी हड्डियां तोड़ी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा Sri Lankan national killed in Pakistan was tortured to an extreme degree confirms post mortem report Pakistan Blasphemy Case: पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक से हुई बर्बरता, सभी हड्डियां तोड़ी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/cc1d85238beaf89c4305070249fc4cc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man Tortured and Killed: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदना की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की भयावह घटना के बाद, मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि दियावदना के शरीर की लगभग सभी हड्डियां टूट गई थीं और शव 99 फीसदी जल गया था. कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के समर्थकों ने शुक्रवार को एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था और इसके महाप्रबंधक दियावदना (40) को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था. भीड़ ने इसके बाद उनके शव को आग लगा दी थी.
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक दियावदना की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खोपड़ी और जबड़े की हड्डी टूटना मौत का कारण बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके महत्वपूर्ण अंग, यकृत, पेट तथा एक किडनी पर असर पड़ा, वहीं प्रताड़ना के निशान पूरे शरीर पर थे. रीढ़ की हड्डी तीन जगह से टूट चुकी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि दियावदना का 99 फीसदी शरीर जल चुका था और पैर के एक पंजे की हड्डी को छोड़कर पूरे शरीर की हड्डियां टूट गई थीं.
शव लाहौल भेजा जाएगा
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दियावदना का शव लाहौर भेजा जाएगा जहां यह श्रीलंका के वाणिज्य दूतावास को सौंप दिया जाएगा. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव विशेष विमान के जरिए श्रीलंका भेजा जाएगा. इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति दियावदना को बचाने का प्रयास करता दिखता है.
800 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस
दियावदना की मौत के बाद एक अन्य व्यक्ति शव को आग के हवाले नहीं करने की याचना करता दिखता है, लेकिन गुस्साई भीड़ ने उसे भी एक तरफ कर दिया. पाकिस्तान सरकार पर दबाव बढ़ने के बाद इस घटना में 800 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए 118 में से 13 प्रमुख संदिग्ध हैं.
श्रीलंका ने की घटना की निंदा
श्रीलंका की संसद, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस घटना की निंदा की और उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे और शेष श्रीलंकाई प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करेंगे.
यह भी पढ़ें- US: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन के गले में हुई खराश, बाद में कहा- 'जस्ट ए कोल्ड'
यह भी पढ़ें- Biden-Putin Talks: यूक्रेन तनाव के बीच बातचीत करेंगे जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन, तय हुए मुद्दे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)