Sri Lankan President on India Visit : श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके रविवार (15 दिसंबर) से मंगलवार (17 दिसंबर) तक तीन दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है.
तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस तीन दिवसीय यात्रा में श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेरथ और उनके वित्त मंत्रालय के उपमंत्री अनिल जयंता फर्नांडो भी साथ होंगे.
भारत-श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना होगा लक्ष्य
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का तीन दिवसीय भारत दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को कहा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति के इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा सहयोग जैसे मुद्दे चर्चा में आ सकते हैं.
विदेश मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, 15 से 17 दिसंबर तक होने वाली इस यात्रा के दौरान दिसानायके भारत की राजनीतिक नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भारत-श्रीलंका के बीच निवेश और व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापारिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं, वह बिहार के गया में स्थित बोधगया मंदिर भी जाएंगे.
एस. जयशंकर ने दिया था राष्ट्रपति को दिल्ली आने का न्यौता
भारत के विदेश एस. जयशंकर अनुरा कुमारा दिसानायके के श्रीलंका में राष्ट्रपति बनने के बाद कोलंबो का दौरा करने वाले पहले विदेश मंत्री थे. अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरा भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिसानायके को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था. एस. जयशंकर राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (NPP) की सरकार के सत्ता में आने के बाद श्रीलंका जाने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे.
चुनाव के बाद शुरू हो गई थी यात्रा की सुगबुगाहट
श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके की यात्रा नवंबर में संसदीय चुनावों के बाद शुरू की गई. श्रीलंका के संसदीय चुनाव में उनकी NPP ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 225 सदस्यों वाली संसद पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में एक बार फिर अनुरा कुमारा दिसानायके की सरकार, संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत की करीब