Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने छोड़ा देश? स्पीकर ने दावों के बाद दी ये सफाई
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की खबरों के बीच श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभय वर्धने ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया अभी भी देश में ही हैं.
Sri Lanka Political Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के देश छोड़ने की खबरों को स्पीकर ने खारिज कर दिया है. श्रीलंकाई संसद (Sri Lankan Parliament) के अध्यक्ष महिंदा यापा अभय वर्धने (Mahinda Yapa Abeywardana) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया अभी भी देश में ही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में गलती से कह दिया कि राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गये हैं. वह देश में ही हैं और बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे.
श्रीलंका में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शनिवार को घोषणा की कि वह बुधवार को इस्तीफा देंगे. वहीं प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने भी कहा है कि नयी सरकार बनने के बाद वह पद छोड़ देंगे.
President of Sri Lanka Gotabaya Rajapaksa is still in the country, I made a mistake in the (BBC) interview: Speaker of Sri Lanka’s Parliament Mahinda Yapa Abeywardena confirms to ANI in a telephone call
— ANI (@ANI) July 11, 2022
कब बनेगी अंतरिम सरकार?
राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने पर सहमत होने के बाद विपक्षी दलों ने रविवार को वार्ता की और सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य नयी सर्वदलीय सरकार बनते ही अपनी जिम्मेदारी सौंपने पर सहमत हो गए हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज कहा कि चर्चा में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार बनाने का समझौता होता है, वे उस सरकार को अपनी जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार हैं. सोमवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ हुई चर्चा के बाद यह फैसला हुआ. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने सोमवार सुबह मंत्रियों के साथ चर्चा की.
सरकार से कितने मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा?
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सर्वदलीय सरकार के मुद्दे पर संसद अध्यक्ष के साथ चर्चा की जाएगी. पांच कैबिनेट मंत्री पहले ही इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं. शनिवार को प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन पर धावा बोलने के बाद राजपक्षे इस्तीफा देने को तैयार हो गए.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अभी कहां हैं, यह पता नहीं है. इससे पहले, विक्रमसिंघे ने घोषणा की थी कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने उन्हें इस्तीफा देने के फैसले से आधिकारिक रूप से अवगत करा दिया है.