श्रीलंका: राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद का निलंबन समाप्त किया, सोमवार को होगी विधान मंडल की बैठक
श्रीलंका की राजनीति में अचानक से आए भूचाल में सिरिसेना ने विक्रमासिंघे को हटाकर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को पीएम बना दिया. ये मामला बीते शुक्रवार का है. हालांकि, विक्रमासिंघे ने अभी तक मामले में हार नहीं मानी है.
![श्रीलंका: राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद का निलंबन समाप्त किया, सोमवार को होगी विधान मंडल की बैठक Sri Lankan President Maithripala Sirisena has lifted the suspension of parliament and convened a meeting of the legislature on Monday श्रीलंका: राष्ट्रपति सिरिसेना ने संसद का निलंबन समाप्त किया, सोमवार को होगी विधान मंडल की बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/01121042/000_1AD83Q.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन समाप्त कर दिया है. उन्होंने आने वाले सोमवार को विधान मंडल की एक बैठक बुलाई है. इसके पीछे अचानक से वर्तमान पीएम रानिल विक्रमासिंघे को हटाए जाने के बाद उपजा राजनीतिक विवाद समाप्त करने की मंशा है.
ये जानकारी सिरिसेना के कार्यालय ने दी. आपको बता दें कि श्रीलंका की राजनीति में अचानक से आए भूचाल में सिरिसेना ने विक्रमासिंघे को हटाकर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को पीएम बना दिया. ये मामला बीते शुक्रवार का है. हालांकि, विक्रमासिंघे ने अभी तक मामले में हार नहीं मानी है.
सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक स्थगित कर दिया था. ये फैसला विक्रमासिंघे की उस मांग के बाद लिया गया जिसमें उन्होंने अपना बहुमत साबित करने की बात कही थी. संसद के स्थगित किए जाने के फैसले पर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि संख्या बल का जोड़ तोड़ किया जा सके.
श्रीलंका की 225 सदस्यों वाली संसद में बहुमत की संख्या 113 है. सिरिसेना और स्पीकर कालू जयसूर्या ने मामले पर कल बातचीत की है. सिरिसेना ने इसके बाद इस बात की ओर इशारा किया कि वो अगले हफ्ते संसद का सत्र बुला सकते हैं.
जानें पूरा मामला श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री घोषित कर दिया. सिरिसेना के इस कदम से देश में एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया. यहां गहराते संकट और इसके अहम किरदारों के बारे में कुछ बिंदु हैं:
सरकार श्रीलंका में शासन की अर्ध-राष्ट्रपति प्रणाली है जिसमें प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के साथ एक राष्ट्रपति भी होता है. प्रधानमंत्री देश की विधायिका के प्रति जिम्मेदार होता है. वहां राष्ट्रपति भारत की तरह प्रतिकात्मक नहीं है लेकिन अमेरिका की तरह शक्तिशाली भी नहीं है. अहम किरदार- मैत्रीपाला सिरिसेना- मौजूदा राष्ट्रपति, जिनके सियासी मोर्चे यूनाइटेड पीपल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) ने एका सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
- रानिल विक्रमसिंघे- यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के वरिष्ठ नेता, जिन्हें पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पद से हटाया.
- महिंदा राजपक्षे- दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं जिन्हें सिरिसेना ने नाटकीय तरीके से नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
- सिरिसेना ने 2015 के राष्ट्रपति चुनावों में दो बार राष्ट्रपति रहे राजपक्षे पर चौंकाने वाली जीत हासिल की.
- सिरिसेना और विक्रमसिंघे ने राष्ट्रीय एका सरकार बनाने के लिये 2015 में हाथ मिलाया जिससे तमिल अल्पसंख्यकों के काफी समय से लंबित मामले समेत संवैधानिक और शासकीय सुधार लाया जा सके.
- सिरिसेना ने शुक्रवार को अपने सहयोगी विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह पूर्व प्रतिद्वंद्वी राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. बहुमत सिद्ध करने के
- लिये आपात सत्र बुलाए जाने की विक्रमसिंघे की मांग के बाद सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक निलंबित कर दिया.
- श्रीलंका में 2015 में अपनाए गए 19वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के पास प्रधानमंत्री को अपने विवेक से हटाने का अब अधिकार नहीं है.
- प्रधानमंत्री को तभी बर्खास्त किया जा सकता है जब या तो मंत्रिमंडल को बर्खास्त किया गया हो, प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया हो या फिर प्रधानमंत्री संसद का सदस्य न रहे.
- राष्ट्रपति केवल प्रधानमंत्री की सलाह पर किसी मंत्री को हटा सकता है.
- संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या प्रधानमंत्री पद से विक्रमसिंघे को हटाने के फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर चुके हैं. जयसूर्या ने एक खत में राष्ट्रपति के 16 नवंबर तक
- संसद को निलंबित करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके देश के लिये ‘‘गंभीर और अवांछित’’ परिणाम होंगे.
- विक्रमसिंघे के यूनाइटेड नेशनल फ्रंट के पास 106 सांसद हैं जबकि राजपक्षे के यूनाइटेड पीपल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के पास 95 सांसद हैं.
- 225 सदस्यों वाले सदन में साधारण बहुमत के 113 के आंकड़े को हासिल करने के लिये राजपक्षे को 18 और सांसदों का समर्थन चाहिए. राजपक्षे को यूएनपी के दो सांसदों का पहले ही समर्थन मिल चुका है.
- मुख्य तमिल पार्टी तमिल नेशनल अलायंस के 16 सांसद हैं कुछ अन्य दलों के पास छह सांसद हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)