India Maldives Sri Lanka : भारत और मालदीव के संबंधों में अभी थोड़ी खटास है. इसके कई कारण रहे हैं. चीन का हस्तक्षेप और भारत की सेना को मालदीव से भेजना बड़ा मुद्दा रहा. साल की शुरुआत में जब पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए, तब से मालदीव और ज्यादा परेशान है. वैसे तो भारत और मालदीव समुद्री सीमा साझा करने वाले पड़ोसी देश हैं, लेकिन संबंध मैत्रीपूर्ण नहीं हैं. मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद कई मुद्दों पर तनातनी भी चल रही है, इसके चलते भारतीय पर्यटक मालदीव जाने से कतरा रहे हैं. अब इसको लेकर श्रीलंका का बयान आया है. श्रीलंका के पर्यटन मंत्री का मानना है कि भारत और मालदीव के रिश्तों में जो तनाव आया है, उसका फायदा उनके देश को मिला.
मंत्री हरिन फर्नांडो ने गुरुवार को कहा कि मालदीव यात्रा के बहिष्कार के बाद इसका फायदा निश्चित श्रीलंका के पर्यटन उद्योग को हो रहा है. फर्नांडो ने भारत और मालदीव के बीच विवाद का हवाला देते हुए CNBC से कहा कि नई दिल्ली और माले के बीच जो हुआ, उसकी वजह से मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसका फायदा श्रीलंका को मिल रहा है.
सबसे ज्यादा खर्च करने वाले होंगे भारतीय
फर्नांडो का मानना है कि 2030 तक दुनिया के चौथे सबसे बड़े यात्रा पर खर्च करने वाले भारतीय यात्री रहेंगे. यह श्रीलंका के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और श्रीलंका को भी फायदा हो रहा है. श्रीलंका के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, अब मालदीव पहुंचने वाले भारतीय घटे हैं और उनका नंबर चीन, रूस, यूके, इटली और जर्मनी के बाद छठे पायदान पर है. इस साल जनवरी में 34,400 भारतीय घूमने के लिए श्रीलंका आए, जो पिछले साल जनवरी में आए भारतीयों 13,759 से दोगुने से भी अधिक हैं. 2024 की पहली तिमाही में भी श्रीलंका आने वाले भारतीयों की संख्या 2023 की इसी अवधि में काफी बढ़ी.
पर्यटन के साथ व्यापार में भी बढ़ रहे भारत-श्रीलंका
फर्नांडो ने कहा, श्रीलंका के पास देने के लिए बहुत कुछ है. जब भारत की बात आती है तो श्रीलंका की अहमियत बढ़ जाती है. श्रीलंका में समुद्र तटों, कैसीनो के साथ ही रामायण से संबंधित भी स्थल हैं. ये दोनों देशों को एक दूसरे से जोड़ता है. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देशों में कनेक्टिविटी अच्छी है. श्रीलंकाई एयरलाइंस सिर्फ भारतीय हवाई अड्डों पर एक सप्ताह में 80 बार उड़ान भरती है.