Super Speciality Hospitl: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने देश में एक चैरिटेबल सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (Super Speciality Hospital) खोले जाने पर मंगलवार को सराहना की है. ये चैरिटेबल हॉस्पिटल भारतीय संस्था श्री सत्य साईं संजीवनी (Sri Sathya Sai Snjivani) ने बट्टीकलोआ में खोला है. विक्रमसिंघे ने कहा कि संस्था ने इस चुनौतीपूर्ण समय में “भाइचारे के असल मायने” का प्रदर्शन किया है.


बट्टीकलोआ में मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु श्री मधुसूदन साई ने 75 बिस्तरों वाले श्री सत्य साई संजीवनी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस क्षेत्र ने कई सालों तक गृह युद्ध का सामना किया है और यहां 30 हजार से ज्यादा युद्ध विधवाएं रहती हैं.


मुश्किल समय में पेश की भाईचारे की मिसाल


संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में कहा, “इस फाउंडेशन की पूरी तरह से निशुल्क दी जा रही सेवाएं देश में मौजूदा समय में हमारे द्वारा झेली जा रही आर्थिक दुश्वारियों के मद्देनजर और महत्वपूर्ण हो जाती हैं.” उन्होंने कहा कि ‘साई संजीवनी इंडिया’ ने “अस्पताल की स्थापना करके इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भाईचारे का सही अर्थ प्रदर्शित किया है.”


उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि फाउंडेशन (Foundation), 2017 में अपनी स्थापना के बाद से, 16,000 से अधिक मरीजों का इलाज कर चुका है. प्रदान की जाने वाली सेवाएं प्रेरणादायक हैं और इस विशेष अस्पताल (Special Hospital) के साथ भविष्य के स्वास्थ्य मिशन (Health Mission) के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में कुछ खास है.”


ये भी पढ़ें: Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के बेदखल राष्ट्रपति को नहीं मिल रही रहने की जगह, रिपोर्ट्स में दावा- शरण के लिए जल्द थाइलैंड पहुंचेंगे गोटबाया राजपक्षे


ये भी पढ़ें: Sri Lanka Pakistan: श्रीलंका ने चीनी पोत को रोका, पाकिस्तानी पोत को आने की दी इजाजत, भारत की हालात पर पैनी नजर