Texas Music Festival: टेक्सास में म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल, सामने आया Video
Texas Music Festival: ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने कहा कि भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई.
![Texas Music Festival: टेक्सास में म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल, सामने आया Video Stampede during music festival in Texas province in America, eight killed, many injured Texas Music Festival: टेक्सास में म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत, कई घायल, सामने आया Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/92bc8acc55201906a3e9b66f587202cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Texas Music Festival: अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की पहली ही रात को मची भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. हादसे के समय अमेरिकी रैपर ट्राविस स्कॉट प्रस्तुति दे रहे थे और करीब 50 हजार संगीत प्रेमी मौजूद थे. अधिकारियों ने इसे बड़ा हादसा करार दिया है. ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस हादसे कई लोग घायल हुए हैं.
समारोह में भगदड़ मचने से हादसा
ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने कहा कि भीड़ के मंच की ओर बढ़ने के कारण लोग घबरा गए और भगदड़ मच गयी, जिसके कारण लोग घायल होने लगे. घबरा कर लोग गिरने लगे, जिसके कारण हालात और खराब हो गए. इसके तुरंत बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 11 को दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 लोगों में शामिल थे या नहीं.
हादसे के बाद कार्यक्रम रद्द
ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने बताया कई लोगों का इलाज एनआरजी पार्क में बने फील्ड अस्पताल में किया गया. उन्होंने बताया कि पूरे दिन करीब 300 लोगों की वहां जांच की गई. एस्ट्रोवर्ल्ड दो दिवसीय संगीत समारोह है जो शुक्रवार और शनिवार को ह्यूस्टन में होना था. एस्ट्रोवर्ल्ड की वेबसाइट के मुताबिक समारोह की सभी टिकटें बिक चुकी थी. हालांकि, हादसे के बाद शनिवार के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
जानकारों ने बताया कि इस हादसे ने 1979 में कनेक्टिकट के रिवरफ्रंट कोलेजियम में आयोजित कंसर्ट के दौरान हादसे की याद दिला दी है जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी. स्कॉट (29 वर्षीय) युवा संगीत स्टार है जिन्होंने शुक्रवार को दिन में अपने दो गाने ‘माफिया’ और ‘एस्केप प्लान’ रिलीज किया था. वह ह्यूस्टन के ही निवासी हैं और आठ बार ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामांकित हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने समारोह स्थल पर चिकित्सा यूनिट की व्यवस्था की थी लेकिन एक बार भीड़ बढ़ने के बाद यह नाकाफी साबित होने लगी. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कॉट को एक समय कंसर्ट को रोककर दर्शकों में मौजूद किसी व्यक्ति के लिए सहायता के लिए कहते देखा जा सकता है. वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘सुरक्षा, कोई जल्द मदद करे.’’भीड़ के आगे मौजूद ह्यूस्टन पुलिस के कार्यकारी सहायक प्रमुख लैरी स्टैरव्हाइट ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि भीड़ अचानक बढ़ी.’’
BREAKING : At least 8 people killed and multiple injured in a stampede at the Astroworld music festival in Texas. pic.twitter.com/NSD4v0GE1g
— pik tub (@Hakimelghazoua2) November 6, 2021
ह्यूस्टन पुलिस के कार्यकारी सहायक प्रमुख लैरी स्टैरव्हाइट ने कहा कि अचानक हमने कई लोगों को जमीन पर गिरते देखा, यह अचानक दिल का दौरा पड़ने या किसी चिकित्सा आपात जैसी घटना का अनुभव था. हमने तत्काल मदद की और लोगों को वहां से हटाया. जब हमनें कार्यक्रम के आयोजकों और लाइव नेशन से संपर्क किया तो वे जनहित में कार्यक्रम को समय से पहले ही रोकने को सहमत हो गए. उन्होंने बताया कि समारोह में वह 367 पुलिस अधिकारियों और 241 सुरक्षा अधिकारियों के साथ तैनात थे.
अबतक आठ लोगों की मौत की वजह नहीं पता चली है. चिकित्सक उनकी जांच करेंगे. शनिवार सुबह तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. रिस कांउटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने कहा कि अधिकारियों ने लोगों को परिवार से मिलाने के लिए होटल में एक केंद्र की स्थापना की है. ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर ने लोगों से शांत रहने की अपील की है साथ ही अनुरोध है किया है कि वे हादसे की वजहों के लिए तुरंत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे.
कार्यक्रम की वेबसाइट के मुताबिक समारोह के आयोजक खुद रैपर स्कॉट हैं और वार्षिक समारोह का यह तीसरा साल है. इसके तहत शुक्रवार और शनिवार को कई कार्यक्रम होने थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)