Stampede At Church Event in Nigeria: नाइजीरिया के एक शहर में दुखद हादसा हुआ है. दक्षिणपूर्वी नाइजीरियाई शहर (Nigerian City) पोर्ट हरकोर्ट (Port Harcourt) में शनिवार को एक चर्च कार्यक्रम (Church Event) में भगदड़ (Stampede) मचने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. सीएनएन ने पुलिस (Police) और सुरक्षा अधिकारियों (Security Officials) के हवाले से जानकारी दी. यह हादसा शनिवार तड़के हुआ जब चर्च में भोजन ग्रहण करने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक गेट तोड़ दिया जिससे भगदड़ मच गई. नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर (Nigeria’s Civil Defense Corps) के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के अनुसार,  दुखद घटना एक स्थानीय पोलो क्लब (Polo Club) में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च (Kings Assembly Church) ने उपहार दान अभियान (Gift Donation Drive) का आयोजन किया था.


हताहतों में ज्यादातर बच्चे
ओलुफेमी अयोडेल ने कहा, 'उपहार का सामान बांटने की प्रक्रिया के दौरान भीड़भाड़ के कारण भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा, "हताहतों में ज्यादातर बच्चे थे." सीएनएन ने राज्य पुलिस की प्रवक्ता (State Police Spokesperson) ग्रेस वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको के हवाले से बताया कि जब भगदड़ मची तब अभियान शुरू भी नहीं हुआ था.


भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया
वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा कि भीड़ (Crowd) ने जबरन कार्यक्रम स्थल (venue) में प्रवेश किया, इस तथ्य के बावजूद कि गेट बंद था, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई. वोयेन्गिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा, "31 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के बाद सात घायलों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.


यह भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: रूस का बड़ा दावा- इस पूर्वी यूक्रेनी शहर पर कर लिया है कब्जा


Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया जीत का दावा, कहा- हमने मिथक को तोड़ा