हाल-ए-पाकिस्तानः बैंक ने प्रतियोगिता में मांगे थे नोट के सुझाव, लोगों ने यूं कर दी मजेदार मीम्स की बौछार
Pakistan Latest News: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने नए नोटों के डिजाइन को लेकर कला प्रतियोगिता कराई थी. सोशल मीडिया पर इसी को लेकर कई मजेदार मीम्स देखने को मिले.
![हाल-ए-पाकिस्तानः बैंक ने प्रतियोगिता में मांगे थे नोट के सुझाव, लोगों ने यूं कर दी मजेदार मीम्स की बौछार State Bank of Pakistan organized art competition for notes social media users showered funny memes हाल-ए-पाकिस्तानः बैंक ने प्रतियोगिता में मांगे थे नोट के सुझाव, लोगों ने यूं कर दी मजेदार मीम्स की बौछार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/5a7eee33eac8bb4bb8ea1bd04ba2a8641706851493975916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Notes Latest News: पाकिस्तान में नए करेंसी छापने से जुड़े ऐलान के बीच वहां पर नए नोटों के लिए एक प्रतियोगता कराई गई थी. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से इस कला प्रतियोगिता में नोट के लिए डिजाइन्स मांगे गए थे. बैंक ने इस दौरान मुल्क के कलाकारों, डिजाइनर्स और आर्ट स्टूडेंट्स से अपील की कि वे डिजाइन्स बनाएं और भेजें. बैंक को इस कॉम्पटीशन के बाद उम्मीद से अधिक आवेदन मिले. हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर कई लोगों ने मजाकिया मीम्स भी शेयर किए.
देखते ही देखते एक्स पर इन मीम्स वाले नोट डिजाइन के फोटो और वीडियो वायरल होने लगे. किसी हैंडल से चाहत फतेह अली खान की तस्वीर वाले नोट का फोटो शेयर किया गया जबकि कुछ लोगों ने कारीगरी दिखाते हुए क्रिकेटर बाबर आजम, एक्ट्रेस माहिरा खान और कॉमिक कैरेक्टर बैटमैन की तस्वीरों वाले एडिटेड और मॉर्फ्ड मीम्स शेयर किए और मजे लेने की कोशिश की. आइए, जानते हैं कि सोशल मीडिया मंच पर कौन-कौन से मीम्स देखने को मिलेः
चाहत फतेह अली खान: एक शख्स ने चाहत फतेह अली खान के नोट की तस्वीर साझा की. चाहत पाकिस्तान में पीएसएल लीग और संगीत के लिए जाने जाते हैं.
My submission.......Equal to 5K$
— Umar (@prhle_mito) January 31, 2024
Make it official.... https://t.co/VSkonGo3I1 pic.twitter.com/Twzx9BEilW
दुआ (अरशाद रील्स): एक यूजर का कहना है कि मौजूदा समय में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां पाकिस्तानी दुआ को रीलों में रीमिक्स कर रही है. ऐसे में इसको यादगार पल बनाया जा सकता है.
My submission!
— Abubakar Javed (@Kakarot_0007) January 31, 2024
Make it official https://t.co/ggrTFS3rFr pic.twitter.com/tjYiFmNTWa
बाबर आजम: हमें लगता है ज्यादातर पाकिस्तानी 5,000 रुपये के नोट पर किंग बॉबी को देखने से सहमत होंगे. आगामी कुछ वर्षों में यह नोट वास्तविक बन सकती है. आखिरकार वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
Here is my proposal https://t.co/M6pIbmXmOJ pic.twitter.com/Y5vLNShTlB
— PCT meme | Bully 🐂 (@PctMeme) January 31, 2024
निराश क्रिकेट प्रेमी: क्रिकेट की बात करें तो शायद ही कोई छवि निराश क्रिकेट प्रेमी (मुहम्मद सरीम अख्तर) से ज्यादा मशहूर होगी. सरीम पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के दौरान ग्रीन टीम के फ्लॉप प्रदर्शन से काफी निराश हो गए थे. उसके बाद से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
This or nothing. https://t.co/3nnRsyspMR pic.twitter.com/N2AFMVKEuf
— Saima Saleem (@ssmawani) January 31, 2024
बैटमैन: एक अन्य यूजर्स ने बैटमैन के साथ नोट की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को देखकर प्रतीत होता है कि पाकिस्तान को भी ऐसे ही किसी डार्क नाइट की जरूरत है जो आकर उनकी अर्थव्यवस्था को सुधार दे.
who say's no https://t.co/rUHAe2Fd6L pic.twitter.com/zlzSz5VmIw
— you | SAVE 🇵🇸 (@delusionalkid17) January 31, 2024
माहिरा खान: एक फैन ने पाकिस्तानी सुपरस्टार माहिरा खान के नाम को नोट पर सुझाया है. उसने सुझाव दिया है कि उनकी 'हमसफर' शो से तस्वीर ली जा सकती है. क्योंकी यह शो पाकिस्तानी संस्कृति से मेल खाती है.
my submission 😳 https://t.co/kCBRKQeQjQ pic.twitter.com/Tas6p76NuE
— kazimer (@Kazim_zaidii) January 31, 2024
इमरान खान: कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इमरान खान के साथ नोट की तस्वीर साझा की है. वायरल हो रही मिम्स में यह कुछ हद तक सही नजर आती है.
I've submitted mine. good luck everyone. https://t.co/ScEv7JJZH7 pic.twitter.com/oj8y0DBKcj
— Out of Context Pakistan (@Umairiology) January 31, 2024
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की स्थापना 7 जनवरी 1948 में हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में 31 सरकारी बैंक हैं. इसमें 5 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जबकि 22 निजी और 4 विदेशी बैंक हैं.
यह भी पढ़ें- Singapore News: सिंगापुर में भारतीय मूल के अफसर को जेल, नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने का है आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)