Staten Island Ferry Fire: न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड फेरी जहाज के इंजन में भीषण आग लग गई. पोत में ये आग गुरुवार (22 दिसंबर) को लगी थी. आग बुझाने में न्यूयॉर्क की फायर बिग्रेड की टीमें लगी हुई हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. अभी सभी का ध्यान जहाज में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर लगा हुआ है. जहाज से अब तक लगभग 900 यात्रियों को निकाल लिया गया है.
न्यूयॉर्क शहर के अग्निशमन विभाग के हवाले से डब्ल्यूएनबीसी-टीवी ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे जहाज के इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी. उप सहायक अग्निशमन प्रमुख फ्रैंक लीब ने पत्रकारों को बताया कि घटना के वक्त जहाज पर अतिरिक्त 16 चालक दल के सदस्यों के साथ लगभग 868 लोग मौजूद थे.
जहाज पर कुल 868 यात्री सवार थे
डब्ल्यूएनबीसी-टीवी ने बताया कि निकासी में एक घंटे से भी कम समय लगा. यूएस कोस्ट गार्ड भी मदद में लगा हुआ था. कुछ लोग लाइफ जैकेट पहनकर समंदर में कूद गए थे, उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यूएस कोस्ट गार्ड ने शुरू में कहा था कि जहाज पर आग लगने के समय 688 यात्री सवार थे. हालांकि FDNY के अधिकारियों ने कहा कि जहाज पर 868 यात्री सवार थे. साथ ही अतिरिक्त 16 चालक दल के सदस्य भी थे.
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया
न्यूयॉर्क फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनमें से तीन को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि घायलों में एक दमा का रोगी था और चालक दल के सदस्य थे, जिनके फेफड़ों में धुंआ भर गया था. अधिकारियों ने कहा कि आग इंजन से लगी थी. अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फायर बिग्रेड के जवान 24 घंटे बाद ही जहाज में प्रवेश करेंगे. जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि आग पूरी तरह से बुझ चुकी है या नहीं.