स्टॉकहोम: स्टॉकहोम के उपनगर (suburb) में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.


पुलिस ने बताया कि धमाके में करीब 60 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जमीन पर पड़ी किसी चीज को उठाने के दौरान विस्फोट हुआ था. पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गयी.


विस्फोट में 45 साल की एक महिला भी जख्मी हो गयी. स्वीडन की राजधानी के दक्षिणी उपनगर हडिंगे के वरबी गार्ड स्टेशन के बाहर ये ब्लास्ट हुआ. पुलिस ने स्टेशन इलाके की घेराबंदी कर दी.


एंटी बम स्क्वॉड को घटनास्थल की जांच का जिम्मा सौंपा गया. एक्सप्रेशन और एफ्टोनब्लाडेट अखबार ने विस्फोटक की वजह हैंडग्रेनेड को बताया है.


ओलसन ने कहा, ‘‘फिलहाल, कुछ कहना जल्दबाजी होगी. जांच चल रही है. ऐसा कुछ संकेत नहीं मिला है कि दोनों लोगों को निशाना बनाया गया.’’