नई दिल्ली: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक ट्रक ने डिपार्टमेंटल स्टोर को रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है. स्वीडन की खूफिया एजेंसी ने इस हमले में घायलों की संख्या 'बहुत ज्यादा' बतायी है. हमले की जानकारी स्वीडन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
स्वीडन के पीएम ने इसे आतंकी हमला कहा है. प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि इस हमले को लेकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिस जगह हमला हुआ वहां से कुछ दूरी पर ही भारतीय दूतावास भी स्थिति है. सूत्रों के मुताबिक हमले में किसी भी भारती. के हताहत होने की आशंका नहीं है.
फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाके को घेर लिया है और यहां हेलिकॉप्टर की मदद से भी तलाशी अभियान जारी है. आपको बता दें कि इससे पहले फ्रांस के नीस में बीच किनारे पार्टी कर रही भीड़ पर और फिर कुछ दिन पहले लंदन में संसद के बाहर ट्रक से हमले की कोशिश हुई थी.