(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hurricane Agatha: मेक्सिको में तूफान ‘अगाथा’ के कारण तबाही, 10 लोगों की मौत, 20 लापता
ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए.
दक्षिणी मेक्सिको में तूफान ‘अगाथा’ के कारण तबाही देखने को मिली है. तूफान अगाथा के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग अब भी लापता हैं. दक्षिणी शहर ओक्साका के गवर्नर ने यह जानकारी दी.
मेक्सिको में तूफान के कारण काफी नुकसान भी देखने को मिल रहा है. कई लोगों की जान भी इस तूफान के कारण गई है. ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए, जबकि कई लोग दलदल और चट्टानों के मलबे में दब गए.
कई लोगों की मौत
इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है. मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई.’’ उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिजॉर्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है.
अब पड़ा कमजोर
बता दें कि ‘अगाथा’ के प्रभाव के चलते 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया और मंगलवार को वेराक्रूज राज्य की ओर बढ़ गया. फिलहाल प्रभावित इलाकों में राहत एंव बचाव का कार्य जारी है और मलबे को हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Nepal Air Crash: नेपाल ने तारा एयर विमान के हादसे के बाद नियमों को किया सख्त, खराब मौसम में उड़ानों पर रोक लगाई
Israel-Iran Relations: इजराइल के पीएम का आरोप- ईरान ने परमाणु कार्यक्रम की जांच से बचने के लिए चुराए यूएन के दस्तावेज