एक्सप्लोरर
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अफवाहों की वजह से धड़ाम हुआ स्ट्राबेरी का मार्केट
स्ट्राबेरी को लेकर एक भयंकर अफवाह से इसका बाज़ार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में ये अफवाह फैलाई गई है कि इसके भीतर नीडल यानी सुई है और इसके खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.
क्वींसलैंड: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक अफवाह फैलाई जा रही है जिससे लोग डरे हुए हैं. अफवाह ये कि लोगों के पसंदीदा फल स्ट्रॉबेरी में सुई छुपा दी गई है जिसकी वजह से इसे खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. अफवाह इस हद तक फैलाई गई है कि इसे खाने से जान भी जा सकती है. इस अफवाह से लोग दहशत में हैं और इस फल का मार्केट बुरी तरह से गिर गया है.
भ्रम इस कदर फैला दिया गया है कि लोग अब स्ट्राबेरी खरीदने से पहले मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच कर रहे हैं. कुछ लोग तो स्ट्राबेरी खरीदने से ही परहेज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकार ने इस फल के प्रति लोगों का विश्वास फिर से वापस लाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्ट्रॉबेरी में पिन होने की अफवाह को गलत बताने के लिए इन दो देशों की सरकार ने इनाम रखा है. क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम रखा है जिसने इस तरह की जानकारी फैलाई है.
पिछले हफ्ते से शुरू हुई इस अफवाह से देश के 6 बड़े ब्रैंड्स लव बेरी, डिलाइटफुल स्ट्रॉबेरिस, ओसिस, बेरी ऑब्सेशन, ब्रांडों-डोन्नीब्रूक बेरिरीस और बेरी लिशियस ने बाजारों से अपने प्रोडक्ट्स वापस ले लिए हैं.
इन दोनों देशों में इस अफवाह को लेकर लोगों में इस कदर भय देखने को मिल रहा है कि कहीं भी स्ट्रॉबेरी की बिक्री नहीं हो रही है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस अफवाह के चलते अब लोग स्ट्रॉबेरी बेचना भी पसंद नहीं कर रहे. फिलहाल ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है जिससे लोग स्ट्रॉबेरी खाकर बीमार हुए हों और उनका किसी तरह का कोई नुकसान हुआ हो.
ये भी देखें
वाराणसी: BHU पहुंचे पीएम मोदी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion