क्वींसलैंड: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक अफवाह फैलाई जा रही है जिससे लोग डरे हुए हैं. अफवाह ये कि लोगों के पसंदीदा फल स्ट्रॉबेरी में सुई छुपा दी गई है जिसकी वजह से इसे खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. अफवाह इस हद तक फैलाई गई है कि इसे खाने से जान भी जा सकती है. इस अफवाह से लोग दहशत में हैं और इस फल का मार्केट बुरी तरह से गिर गया है.


भ्रम इस कदर फैला दिया गया है कि लोग अब स्ट्राबेरी खरीदने से पहले मेटल डिटेक्टर से उसकी जांच कर रहे हैं. कुछ लोग तो स्ट्राबेरी खरीदने से ही परहेज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकार ने इस फल के प्रति लोगों का विश्वास फिर से वापस लाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.


स्ट्रॉबेरी में पिन होने की अफवाह को गलत बताने के लिए इन दो देशों की सरकार ने इनाम रखा है. क्वींसलैंड प्रांत की सरकार ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम रखा है जिसने इस तरह की जानकारी फैलाई है.


पिछले हफ्ते से शुरू हुई इस अफवाह से देश के 6 बड़े ब्रैंड्स लव बेरी, डिलाइटफुल स्ट्रॉबेरिस, ओसिस, बेरी ऑब्सेशन, ब्रांडों-डोन्नीब्रूक बेरिरीस और बेरी लिशियस ने बाजारों से अपने प्रोडक्ट्स वापस ले लिए हैं.


इन दोनों देशों में इस अफवाह को लेकर लोगों में इस कदर भय देखने को मिल रहा है कि कहीं भी स्ट्रॉबेरी की बिक्री नहीं हो रही है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस अफवाह के चलते अब लोग स्ट्रॉबेरी बेचना भी पसंद नहीं कर रहे. फिलहाल ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है जिससे लोग स्ट्रॉबेरी खाकर बीमार हुए हों और उनका किसी तरह का कोई नुकसान हुआ हो.


ये भी देखें


वाराणसी: BHU पहुंचे पीएम मोदी