कनाडा में लगातार तीन दिन से पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस तपती धूप से परेशान होकर लोग अपने घरों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं. दरअसल कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन शहर में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इस तेज गर्मी के चलते लोगों के बीमार पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है. मौसम सेवा विभाग के मुताबिक कनाडा का वर्तमान में तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


मौसम सेवा विभाग ने कहा है कि 'एक घातक गर्मी की लहर देश के पश्चिम और यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट को लगातार प्रभावित कर रही है'. दरअसल यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है. इसी वजह से गर्मी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चे सुरक्षित रहें और बीमार होने से बच सकें. वहीं स्थानीय लोग अपनी जरूरत के अनुसार ही घर से बाहर निकल रहे हैं.


पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का ट्वीट


कनाडा के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने ट्विटर पर लिखा कि 'शाम 4:20 बजे लिटन क्लाइमेट स्टेशन ने 49.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, एक बार फिर से लगातार तीसरे दिन गर्मी ने एक दिन के तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है'.


ठंडे देश में तेज गर्मी ने लोगों को किया हैरान


गौरतलब है कि सबसे ठंडे देशों में से एक जाना जाने वाला कनाडा इन दिनों आग की लपटों जैसी तेज गर्मी से झुलस रहा है. मौसम सेवा विभाग के मुताबिक यहां पर पहले कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी बीते तीन दिनों में पड़ी है.


इसे भी पढ़ेंः


पूरी तरह वैक्सीन इस्तेमाल कर चुके लोग अभी भी मास्क पहनना जारी रखें, जानिए WHO का अलर्ट


पंजाब कांग्रेस संकट: सिद्धू से मुलाकात की खबरों के बीच प्रियंका गांधी राहुल से मिलने उनके घर पहुंची