नई दिल्ली: ब्रिटिश पुलिस लोगों से राजकुमार हैरी और मेगन मार्कल की शादी से पहले व्यापक स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से ना घबराने की अपील कर रही है. राजकुमार हैरी और मार्कल 19 मई को विंडसोर कैसल के सेंट जॉर्जेज चैपल में शादी करेंगे. इसके बाद विंडसोर कस्बे में बग्गी से यात्रा करेंगे और सेंट जॉर्जेज हॉल में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. अनुमानों के मुताबिक शाही शादी के लिए किए जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर तीन करोड़ पाउंड यानी करीब 2.73 अरब रुपए खर्च हो सकते हैं.


टेम्स वैली पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे शादी से पहले की जाने वाली व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को देखकर डरे नहीं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि शादी को देखते हुए दुनिया भर से हजारों लोग विंडसोर आ सकते हैं और योजना बनाई जा रही है. आने वाले लोग हथियारों से लैस और बिना हथियार के दोनों तरह के अधिकारियों, खोजी कुत्ते आदि को देख सकते हैं. बहुत सारे ऐसे भी सुरक्षा उपाय हैं जिन्हें लोग नहीं देख सकते.