सऊदी अरब की प्रिंसेस ने वोग मैगज़ीन के लिए खिंचवाई तस्वीर, मचा बवाल
प्रिंसेस हाइफा बिन अब्दुल्ला इस तस्वीर में ड्राइविंग सीट पर बैठी हैं और लेदर के ग्लव्स पहन रखे हैं. हाई हील्स पहने अब्दुल्ला की ये तस्वीर वोग मैगज़ीन के अरब एडिशन के जून महीने के अंक में फ्रंट पेज पर छपी है.
रियाद: सऊदी अरब की प्रिंसेस की ताज़ा तस्वीर को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल उन्होंने ये तस्वीर वोग मैगज़ीन के लिए खिंचवाई है. इस शूट में वो लाल रंग की कनवर्टिबल कार की सीट पर बैठी हुई हैं. तस्वीर के आने के बाद इसपर भारी बहस शुरू हो गई है कि जब महिला अधिकार कार्यकर्ता ऐसी ही मांग कर रही थीं तब उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया.
प्रिंसेस हाइफा बिन अब्दुल्ला इस तस्वीर में ड्राइविंग सीट पर बैठी हैं और लेदर के ग्लव्स पहन रखे हैं. हाई हील्स पहने अब्दुल्ला की ये तस्वीर वोग मैगज़ीन के अरब एडिशन के जून महीने के अंक में फ्रंट पेज पर छपी है.
इस तस्वीर को मैगज़ीन ने साऊदी अरब के उस फैसले के बाद छापा है जिसमें इस किंगडम ने महिलाओं के ड्राइव करने पर लगे बैन को हटाने का निर्णय लिया है.
इस अंक में मैगज़ीन ने देश की उन महिलाओं का ज़िक्र किया है जिन्होंने देश को राह दिखाने का काम किया है. वहीं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के उन फैसलों को भी सराहा गया है जिससे देश के लोगों के जीवन में बदलाव आया है.
प्रिंसेस हाइफा का कहना है कि उनके देश में कुछ रूढ़िवादी हैं जो बदलाव से डरते हैं. वो आगे कहती हैं ये वही लोग हैं जिन्होंने अभी दुनिया नहीं देखी है. हाइफा अब्दुल्ला कहती है कि निजी तौर पर वो इन बदलावों का भरपूर समर्थन करती हैं. आपको बता दें कि उनका ये शूट जेद्दाह के रेगिस्तान में किया गया है.
इस तस्वीर का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि साऊदी अरब में महिला अधिकारों के लिए लड़ रही 11 महिलाओं को मई के महीने में गिरफ्तार कर लिया था. उनकी मांग थी कि देश में महिलाओं के ड्राइव करने पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए और मर्दों को मिला गार्जियन का रोल समाप्त हो.
एक तरफ इसी मांग के लिए महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और दूसरी तरफ खुद प्रिंसेस हाइफा गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठी नज़र आ रही हैं जिससे नाराज़ महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने बहस छेड़ दी है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक जिन 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था उनमें से चार को पिछले हफ्ते छोड़ दिया गया. लेकिन संस्था का कहना है कि अभी ये साफ नहीं है कि बाकी की महिलाओं के साथ क्या होगा.
देश की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में इन महिलाओं को गद्दार, देश विरोध और विदेश एजेंट जैसी 'उपमाएं' दी गई. विश्लेषकों का कहना है कि ऐसी गिरफ्तारियों के बाद प्रिंस सलमान कई अच्छे कदम उठाने के बावजूद अलोचना के केंद्र में आ गए हैं. आपको बता दें कि देश का कायापलट करने के लिए सलमान ने हाल ही में एक वैश्विक दौरा किया था.
आपको जानकर खुशी होगी कि साऊदी अरब में 24 जून को इतिहास बनने वाला है, क्योंकि इस रोज़ महिलाओं लगा ड्राइविंग बैन हटा लिया जाएगा.