Sudan War: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में 270 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं. अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. हालात बेहद बिगड़ चुके हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सूडान के भयावह हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. 


दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो सूडान की राजधानी खार्तूम का बताया जा रह है. वीडियो में भीषण ब्लास्ट लाइव टेलीविजन पर रिकॉर्ड किया गया है. यह विस्फोट सूडानी सेना के जनरल कमांड मुख्यालय के पास हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को हवाई हमले और भीषण गोलीबारी ने खार्तूम को हिलाकर रख दिया. 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खार्तूम में सेना मुख्यालय, आरएसएफ कार्यालय और घनी आबादी वाले इलाकों को बुधवार सुबह निशाना बनाया गया. इस वजह से ज्यादा नुकसान हुआ. सूडान में हिंसा में कई देशों के नागरिक फंसे हैं. ऐसे में भारत अपने नागरिकों को सूडान से निकालने का प्रयास कर रहा है. 






मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार सूडान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई देशों से संपर्क करने में जुटी है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब और यूएई ने जमीनी स्तर पर अपना समर्थन देने का भारत को आश्वासन दिया है.


बता दें कि सूडान में सेना प्रमुख जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और आरएसएफ के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है. ऐसे में पूरा सूडान जल रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान में करीब 4000 भारतीय रहते हैं. ऐसे में उनके लिए लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि घर से नहीं निकले. 


ये भी पढ़ें: सूडान में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत ने उठाए कदम, विभिन्न देशों के साथ समन्वय की कोशिश