Sudan War Crisis: सूडान के ओमडुरमैन शहर में आर्टिलरी फायरिंग की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और 90 लोगों के घायल होने की सूचना है. समाचार एजेंसी असोसिएट प्रेस ने सहायता समूह डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के हवाले से कहा कि संघर्षग्रस्त सूडान के एक प्रमुख शहर में भारी तोपखाने की गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हो गए.
सहायता समूह ने बताया कि हमला सूडान के प्रमुख शहर ओमडुरमैन के करारी पड़ोस में हुआ. हालांकि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने ये नहीं बताया कि इस हमले में सूडान का कौन सा पक्ष जिम्मेदार है.
मरने वालों में बच्चे भी शामिल
डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स को एमएसएफ के नाम से भी जाना जाता है. एमएसएफ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, ओमडुरमैन के करारी इलाके के कई आवासीय इलाकों में भारी गोलाबारी के बाद अल नाओ अस्पताल की टीमों ने 90 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में दाखिल किया है, जिनमें से कई बच्चे थे. गोलाबारी में 11 लोगों की मौत हो गई.
एमएसएफ ने कहा कि उसकी एक वैन गुरुवार को खार्तूम और वादी मदनी के बीच गोलियों की चपेट में आ गई. वादी मदनी खार्तूम से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में एक छोटा शहर है. इस पर सेना का पूरी तरह से नियंत्रण है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. शुक्रवार को एमएसएफ ने हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया.
क्या है सूडान में लड़ाई की वजह?
इसी साल अप्रैल से सूडान हिंसा की आग में जल रहा है. जनरल अब्देल फतह बुरहान के नेतृत्व वाली देश की सेना और जनरल मोहम्मद हामदेन डागालो की कमान वाले अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच लड़ाई शुरू हुई थी. इसके बाद हिंसा पूरे देश में फैल गई. इस गृहयुद्ध में खार्तूम और ओमडुरमैन युद्ध के इलाके में तब्दील हो गया. खार्तूम पर जनरल मोहम्मद हामदेन डागालो की रैपिड फोर्स ने बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
मेक्सिको में दर्दनाक सड़क हादसा, प्रवासियों से भरी बस पलटी, 18 लोगों की मौत, 29 घायल