Kim Jong Un: अचानक हथियार कारखानों का निरीक्षण करने पहुंचा तानाशाह, प्रोडक्शन बढ़ाने का दे डाला निर्देश, दुनियाभर में मचा हड़कंप
Kim Jong Un Tests Weapons: किम जोंग ने देश प्रमुख हथियार कारखानों का निरीक्षण कर उत्पादन बढ़ाने का खास निर्देश दिया है, किम के इस कदम के बाद कई तरह कयास लगाए जा रहे हैं.
![Kim Jong Un: अचानक हथियार कारखानों का निरीक्षण करने पहुंचा तानाशाह, प्रोडक्शन बढ़ाने का दे डाला निर्देश, दुनियाभर में मचा हड़कंप Suddenly Kim Jong Un arrived to inspect arms factories Tests Weapons Briefs Soldiers Kim Jong Un: अचानक हथियार कारखानों का निरीक्षण करने पहुंचा तानाशाह, प्रोडक्शन बढ़ाने का दे डाला निर्देश, दुनियाभर में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/9dd7488d56f5b5873ee7b53b27d0b27a1691309973238653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अचानक प्रमुख हथियार कारखानों में निरीक्षण कर हलचल बढ़ा दी है. केसीएनए राज्य समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन गुरुवार से शनिवार तक हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया. दौरान उत्तर कोरियाई नेता ने खास निर्देश दिए.
रिपोर्ट के अनुसार, किम ने जिन हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया, उनमें वो कारखाने भी शामिल थे जहां क्रूज मिसाइल और एरियल वेपेन बनाए जाते हैं. इसके साथ ही किम ने सुपर लार्ज-कैलिबर मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर के लिए गोले बनाने वाली फैक्टरियों का भी निरीक्षण किया, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों को फायर करने के लिए किया जाता है. निरीक्षण के दौरान उत्तर कोरियाई नेता ने देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कारखानों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया.
प्रोडक्शन बढ़ाने का दिया निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार,किम ने कहा कि युद्ध की तैयार के लिए सबसे जरूरी छोटे हथियारों का आधुनिकीकरण है, हमें अपने छोटे हथियारों का आधुनिकीकरण करना होगा. इसके साथ ही किम ने अलग-अलग तरह के आधुनिक स्ट्रैटेजिक वेपेन का प्रोडक्शन बढ़ाने पर भी जोर दिया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा हथियार बनाकर हमें क्रांति लानी है.
रूस के लिए किया फैक्ट्रियों का दौरा
बता दें कि तानाशाह ने ऐसे समय में हथियार बनाने वाले कारखानों का जायजा लिया, जब उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया इस महीने संयुक्त सैन्य अभ्यास के अगले चरण की शुरुआत के लिए तैयार हैं. कुछ विषेशज्ञों का कहना है कि किम का हथियार फैक्ट्रियों का यह दौरा रूस को हथियार और गोला-बारुद की आपूर्ति करने से जुड़ा है. किम चाहते हैं कि मास्कों के डिमांड पर हथियार और गोला-बारुद अधिक से अधिक मात्रा में तैयार हों, साथ ही इनकी गुणवत्ता भी बनी रहे.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के विक्ट्री डे सेलिब्रेशन में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीन का एक डेलीगेशन भी शामिल हुआ था. इस दौरान उत्तर कोरियाई नेता और रूस के रक्षा मंत्री के बीच सैन्य मसलों और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई थी.
ये भी पढ़ें: Pakistan Election: पाकिस्तान में अगले साल होंगे चुनाव, कहीं इमरान के चलते तो नहीं बढ़ी तारीख?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)