सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि छोटी नौकाओं के जरिये इंग्लिश चैनल से होकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जिससे सभी के रहने की व्यवस्था कर पाना असंभव हो गया है. उनका यह बयान, सप्ताह के अंत में इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर एक रिफ्यूजी सेंटर पर पेट्रोल बम फेंके जाने की हिंसक घटना के बाद आया है.
रिफ्यूजियों को रोकने के लिए गंभीर
ब्रिटेन की गृह ब्रेवरमैन ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में कहा, ‘‘ब्रिटिश जनता यह जानने की हकदार है कि हमारे दक्षिणी तट पर रिफ्यूजियों को रोकने के लिए कोई सी पार्टी गंभीर है और कौन नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘करीब 40,000 लोग इस साल दक्षिणी तट पर पहुंचे हैं. उनमें से कई लोग आपराधिक गिरोहों के सदस्य हैं, इसलिए यह मानकर क्या उन्हें रोकना चाहिए कि वे सभी रिफ्यूजी संकट में हैं. पूरा देश जानता है कि यह सही नहीं है.’’
गृह विभाग में उनके जूनियर मंत्री, इमीग्रेशन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने उनके बयान का बचाव करते हुए कहा कि ब्रेवरमैन शरणार्थियों की बड़ी संख्या के बारे में सही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इंग्लिश चैनल पार करने को घुसपैठ के रूप में एक्सप्लेन करना चुनौती की गंभीरता को बताता है और ब्रेवरमैन ये बताने की कोशिश कर रही थीं.
विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया
विपक्षी लेबर पार्टी ने गृह मंत्री पर भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने कहा कि "इस तरह की भाषा लोगों के कल्याण के लिए दया दिखाने का इस्तेमाल करने की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दावे का मखौल उड़ाती है". ब्रिटेन की रिफ्यूजी काउंसिल ने भी ब्रेवरमैन की भाषा की निंदा की है.
इस बीच, ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त करने के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के फैसले पर सवाल उठाए गए, लेकिन सुनक अपने फैसले पर अडिग रहे. ब्रेवरमैन ने लिज ट्रस की कैबिनेट से इसी पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: