Suicide Attack In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं कम होने का नाम नहीं रहीं हैं. मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तान आत्मघाती हमले से दहल उठा, जब खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हमलावर ने एक निर्माणाधीन मस्जिद को निशाना बनाया. इस आत्मघाती हमले के कारण एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. 


एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खैबर जिले के अली मस्जिद इलाके में हमलावर ने पुलिस को देख उसने खुद को उड़ा लिया. जिसमें स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की मौत हो गई. धमाके में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी की पहचान अदनान अफरीदी के रूप में हुई है. एआरवाई न्यूज ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस आत्मघाती हमले में कुल कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही घायलों की स्थिति कैसी है, इस बारे में भी कोई स्पष्ट सूचना नहीं है.


आतंकियों को पकड़ने गई थी पुलिस 


एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार खैबर जिले की पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि मस्जिद में दो आतंकी छिपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जब पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनमें खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरा आतंकवादी मौके से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.


पाकिस्तान में बढ़ गए हैं आतंकी हमले 


गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 18 जून 2022 से 18 जून 2023 तक प्रांत में 665 आतंकी हमले हुए, जिनमें 15 आत्मघाती बम विस्फोट भी शामिल हैं. प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि अकेले उत्तरी वजीरिस्तान (आदिवासी जिले) में 140 आतंकी घटनाएं हुई हैं. जिनमें आठ आत्मघाती बम विस्फोट हुए. वहीं, 37 IED ब्लास्ट, तीन हैंड ग्रेनेड विस्फोट, पांच रॉकेट हमले और 85 आग की घटनाएं शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Singapore Death Penalty: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका जुर्म