एक्सप्लोरर
Advertisement
पाकिस्तान: लाहौर में पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास आत्मघाती हमला, 5 पुलिसकर्मी समेत 9 मरे
हमला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के नजदीक रायविंद इलाके में हुआ. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सलमान रफीक ने डॉन न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमलावर ने पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती हमले में पांच पुलिसकर्मी समेत कम-से-कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के नजदीक रायविंद इलाके में हुआ. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सलमान रफीक ने डॉन न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमलावर ने पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया।
डिफ्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) ऑपरेशन ने हमले की पुष्टी करते हुए कहा कि रायविंद रोड पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर हमला हुआ. यह तिलिघी जमात पर स्थित है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि आत्मघाती हमलावर ने हमला के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि अगर हमलावर जमात के भीतर आता तो और अधिक नुकसान हो सकता था.
पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की हुए जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा, ''हमें बहादुर पुलिस अधिकारियों पर गर्व है, जिन्होंने शहादत दी. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति देश को गर्व है.''
Brave police officials lay down their lives in the line of duty. The nation is proud of sacrifices that the Punjab police, security officials & our citizens have rendered in the war on terrorism. Prayers for the departed souls & bereaved families who lost their loved ones!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) March 14, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement