नई दिल्ली: पाकिस्तान के लाहौर में हुए आत्मघाती हमले में पांच पुलिसकर्मी समेत कम-से-कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये. यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के नजदीक रायविंद इलाके में हुआ. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सलमान रफीक ने डॉन न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमलावर ने पुलिस चेक पोस्ट को निशाना बनाते हुए खुद को उड़ा लिया।


डिफ्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) ऑपरेशन ने हमले की पुष्टी करते हुए कहा कि रायविंद रोड पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर हमला हुआ. यह तिलिघी जमात पर स्थित है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि आत्मघाती हमलावर ने हमला के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. अधिकारी ने बताया कि अगर हमलावर जमात के भीतर आता तो और अधिक नुकसान हो सकता था.

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की हुए जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा, ''हमें बहादुर पुलिस अधिकारियों पर गर्व है, जिन्होंने शहादत दी. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति देश को गर्व है.''