काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर एकत्रित लोगों के बीच आत्मघाती हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और 112 लोग घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरुह ने हमले की पुष्टि की है. तालिबान ने हमले में संलिप्तता से इंकार किया है. इससे लगता है है कि इसमें इस्लामिक स्टेट से संबद्ध गुट का हाथ हो सकता है . काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा , ‘‘धमाका केंद्र के प्रवेश द्वार पर हुआ. यह एक आत्मघाती हमला था.’’


काबुल के काला ए नजीर इलाके में स्थित एक स्कूल के सामने सुबह करीब 10 बजे विस्फोट हुआ, जहां एक मतदाता पंजीकरण स्थल था. कई लोग अपना मतदाता पत्र लेने के लिए इमारत के नजदीक मौजूद थे. अफगान अधिकारियों ने आगामी संसदीय और जिला परिषद चुनाव के लिए 20 अक्टूबर की तिथि तय की है. मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हुई है. चुनाव अधिकारियों ने माना है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा चिंता का विषय है.