Space Environment: दो हफ्ते में सूर्य की सतह पर 35 धमाके, हमारे जीवन-तकनीकी और अंतरिक्ष में चीजों पर पड़ेगा असर
Solar Eruption: सूर्य की सतह पर बेहिसाब धमाके हो रहे हैं जबकि अभी सौर चक्र पूरा होने अभी समय है. यह हमारे जीवन पर असर डाल सकता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी दी है.
Sun Coronal Mass Ejection: सूर्य (Sun) की सतह पर धमाके हो रहे हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की रिपोर्ट के मुताबिक, केवल दो हफ्तों में सूर्य की सतह पर 35 विस्फोट हुए हैं और छह बार सौर धधक (Solar Flares)निकली है. सूर्य की सतह पर 14 सन स्पॉट (Sunspots) यानी काले धब्बे भी देखे गए हैं. सूर्य की इस घटना को कोरल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejections) कहा जाता है.
कोरल मास इजेक्शन सूर्य की सतह से होने वाले सबसे बड़े विस्फोटों में से एक
कोरल मास इजेक्शन सूर्य की सतह से होने वाले सबसे बड़े विस्फोटों में से एक है. सूर्य कई मिलियन मील की रफ्तार से एक प्रकार का अरबों टन पदार्थ अंतरिक्ष में छोड़ देता है. वहीं, सन स्पॉट काले धब्बे जैसे इसलिए लगते हैं क्योंकि वे सूरज की सतह के बाकी हिस्सों के मुकाबले ठंडे होते हैं. सन स्पॉट के पास चुंबकीय क्षेत्र की रेखाओं से होते हुए, उनसे उलझते हुए या पुनर्गठित होते हुए ऊर्जा में जब अचानक विस्फोट होता है तो उसे सोलर फ्लेयर या सौर विस्फोट कहा जाता है.
नासा का कहना है कि सौर चक्र की अवधि पूरी होने में देर लेकिन अभी से सूर्य पर ऐसी गतिविधियां हो रही हैं. एक सौर चक्र 11 साल में होता है. सौर चक्र के दौरान सूर्य शांत से उग्र होता है और फिर शांत हो जाता है. सौर चक्र का चरम को सोलर मैक्सिमम कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2022: अमेरिका के बोस्टन शहर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, जानिए कैसे रचा जाएगा इतिहास
2025 में पूरा होगा सौर चक्र, क्या पड़ेगा असर
नासा ने एक ब्लॉग अपडेट में कहा है कि 2025 में सोलर मैक्सिम होगा यानी सौर चक्र अपने चरम पर होगा और तब तक ऐसी सौर गतिविधियां जारी रहेंगी. नासा ने यह भी कहा है कि ऐसी सौर गतिविधियों के कारण हमारे जीवन, धरती पर तकीनीकी और अंतरिक्ष में सैटेलाइट और अंतरिक्ष यात्रियों पर असर पड़ेगा.''
नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष-आधारित प्रौद्योगिकी और जमीन-आधारित बुनियादी ढांचे पर हमारी बढ़ती निर्भरता अंतरिक्ष की गतिशील प्रकृति के लिए अतिसंवेदनशील हैं. सौर गतिविधि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन समेत हमारे ग्रह के चारों ओर आयनोस्फीयर-थर्मोस्फीयर क्षेत्र में परिक्रमा करने वाले 35,000 से ज्यादा ऑब्जेक्ट यानी वस्तुओं को प्रभावित कर सकती है.
यह भी पढ़ें- America: सूखती झील से मानव कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, मानव अवशेष का चौथा सेट मिलने से बढ़ी प्रशासन की टेंशन