नई दिल्ली: विश्वकप 2019 में भारत ने अपने पहले दो मैच में शानदार जीत हासिल की है. हालांकि अभी पूरा टूर्नामेंट बाकी है. क्रिकेट फैन्स के बीच रोमांच का विषय है कि इस बार फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा. अब इसको लेकर गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भविष्यवाणी की है.
सुंदर पिचाई ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप 2019 का फाइनल भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने. यब बात पिचाई ने यूएसआईबीसी की 'इंडिया आइडियाज समिट' में कही.
पिचाई ने कहा, 'यह (आईसीसी विश्व कप फाइनल) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं.' वह यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि 'आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?'
बता दें कि भारत ने अब तक इस विश्वकप में दो मैच खेला है. पहला मैच वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था तो वहीं दूसरे मैच में उसने डिफेंडिंग चैम्पीयन ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. आज भारत का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से है.
यह भी देखें