जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon सीईओ का पद, Google के सुंदर पिचाई सहित दुनियाभर के टॉप सीईओ का रिएक्शन जानें
जेफ बेजोस ने इस साल की तीसरी तिमाही तक सीईओ का पद छोड़ने की घोषणा की है और एंडी जेसी उनका स्थान लेंगे. इस घोषणा के बाद सुंदर पिचाई सहित दुनिया के कई टॉप सीईओ ने नई भूमिका पर रिएक्शन दिए हैं.
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कंपनी के सीईओ का पद छोड़ने की घोषणा की है. इसके बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेफ बेजोस और एंडी जेसी को उनकी नई भूमिकाओं के लिए बधाई दी है. दरअसल बेजोस ने कहा है कि इस साल की तीसरी तिमाही तक वह पद छोड़ देंगे और उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के हैड एंडी जेसी उनका स्थान लेंगे.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके दोनों को अपनी नई भूमिका की शुभकामनाएं दी हैं. बेजोस ने अमेजन के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि वह अमेजन के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव के साथ जुड़े रहेंगे. लेकिन अपनी डे वन फंड और बेजोस अर्थ फंड जैसी परोपकारी पहल और स्पेस एक्सप्लॉरेशन जैसी चीजों पर ध्यान देंगे.
Congrats @JeffBezos , best wishes for Day 1 and Earth fund. Congrats @ajassy on your new role!
— Sundar Pichai (@sundarpichai) February 2, 2021
दुनिया के टॉप सीईओ दे रहे शुभकामनाएं
दुनियाभर के टॉप सीईओ और दूसरी कंपनियों के प्रमुख व्यक्ति ट्विटर के जरिए बेजोस और जेसी को बधाई दे रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने जेसी को बधाई देते हुए कहा, "आपने जो कुछ भी काम किया है, उसकी अच्छी-खासी पहचान है"
Congratulations to @JeffBezos and @ajassy on your new roles. A well-deserved recognition of what you have accomplished.
— Satya Nadella (@satyanadella) February 2, 2021
सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने ट्वीट करके कहा कि “अमेजन इससे बेहतर हाथों में नहीं हो सकती."
बता दें कि जेफ बेजोस ने 1994 में अपने गैरेज में अमेजन को शुरू किया था और आज यह ऑनलाइन रिटेल की दिग्गज है. इसके अलावा स्ट्रीमिंग, म्यूजिक और टेलीविजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एआई जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है.
1997 में अमेजन से जुड़े थे जेसी जेसी 1997 में अमेजन में एक मार्केटिंग मैनेजर के रूप में शामिल हुए और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन एडब्ल्यूएस की स्थापना की. यह अमेजन को सबसे अधिक लाभ देने वाली यूनिट्स में से एक है.
यह भी पढ़ें
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस संभालेंगे कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका, एंडी जेसी बनेंगे CEO
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से लिया ब्रेक, जानें क्यों?