Sunita Williams Will Stuck In Space: नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अपने साथी बुच विलमोर के साथ अंतरिक्ष में गए हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं. बोइंग स्टारलाइनर के जरिए दोनों ही 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. सुनीता विलियम्स और उनके साथी को 8 दिनों के भीतर वापस आना था, लेकिन उनके कैप्सूल में थ्रस्टर्स की खराबी के चलते उनकी वापसी का समय तय नहीं हो रहा है, जिसको लेकर अब चिंताएं बढ़ने लगी है.
इसी बीच पूर्व अमेरिकी सैन्य स्पेस सिस्टम कमांडर रूडी रिडोल्फी ने तीन सिचुएशन तैयार की है, जो यह बताती है कि स्थिति खतरनाक है और अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो सकती है. ऐसा तब होगा जब सुनीता विलियम्स अपने साथी के साथ बोइंग स्टारलाइनर से वापस आने की कोशिश करेंगी. बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पृथ्वी से तो सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया था, लेकिन अंतरिक्ष में जाने के बाद इसमें थ्रस्टर और हीलियम गैस लीक जैसी खराबी सामने आई. अब नासा के सामने यह चेतावनी है कि क्या सुनीता विलियम्स और उनके साथी की वापसी समय को बढ़ाते हुए बोइंग स्टारलाइनर से ही कराई जाए या फिर स्पेस एक्स की मदद से रेस्क्यू मिशन शुरू किया जाए. इसमें रूडी रिडॉल्फी का कहना है कि यदि बोइंग स्टारलाइनर से वापसी सुरक्षित करनी है तो सर्विस मॉड्यूल कैप्सूल को सही कोण पर रखना होगा यदि इसमें जरा भी कोई गलती हुई तो परिणाम भयानक हो सकते हैं.
96 घंटे का ही बचेगा ऑक्सीजन
स्पेस सैन्य कमांडर रिडॉल्फी का कहना है कि वापसी करने के लिए कैप्सूल को ठीक से सही कौन पर रखना होगा यदि ऐसा नहीं होता है तो धरती में प्रवेश करने के समय अंतरिक्ष यात्रियों का कैप्सूल जल भी सकता है और वापस स्पेस में फेंका जा सकता है. रिडॉल्फी ने उनकी वापसी के दौरान होने वाले तीन खतरे बताए, जिसमे से पहले यह है कि यदि कैप्सूल गलत को कोण पर रखा जाएगा तो धरती पर प्रवेश करने के दौरान उनकी कैप्सूल वापस अंतरिक्ष में उछल जाएगी और उसके बाद बोइंग स्टारलाइनर के पास मात्र 96 घंटे का ऑक्सीजन और खराब थ्रस्टर्स मौजूद होंगे. इसके बाद अंतरिक्ष यात्री स्पेस में ही फंसे रह सकते हैं.
जल भी सकता है स्पेसक्राफ्ट
दूसरी सिचुएशन यह है कि यदि स्पेसक्राफ्ट जरा भी गलत संरेखण के कारण धरती पर प्रवेश करने का प्रयास करता हैं तो भी परिणाम वही होंगे. अंतरिक्ष यात्री स्पेस में ही फंसे रह जाएंगे. यानी कि उनका स्पेसक्राफ्ट उछलकर दोबारा अंतरिक्ष में चला जाएगा. उन्होंने तीसरा सिनेरियो बताया जो कि सबसे खतरनाक है, जिसमें स्पेसक्राफ्ट के जल जाने का खतरा है. उन्होंने बताया कि यदि उनकी कैप्सूल वायुमंडल में अधिक कोण पर वापसी करती है तो उनका अंतरिक्षयान ज्यादा घर्षण के चलते जल भी सकता है और अंतरिक्ष यात्री हवा में ही मारे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दुनिया में कौन सी फ्लाइट का किराया है सबसे ज्यादा कम, आप भी कर सकते हैं सफर