Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर पृथ्वी पर वापस आ चुके हैं. वह 9 महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आईं. उनकी वापसी भारतीय समयानुसार बुधवार (सुबह 3.27 बजे) हुई. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को व्हाइट हाउस क्यों नहीं बुलाया गया?


सुनीता विलियम्स को क्यों नहीं बुलाया गया व्हाइट हाउस?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (19 मार्च 2025) को कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सेहत जब ठीक हो जाएगी तो वे व्हाइट हाउस आएंगे. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप से पूछा गया कि दोनों अंतरिक्ष यात्री ओवल ऑफिस कब आएंगे. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, "जब कोई अंतरिक्ष में होता है तो उसकी मांसपेशियों और गुरुत्वाकर्षण में कोई खिंचाव नहीं होता है. यह समय उनके लिए थोड़ा कठिन है. वे लंबे समय से अंतरिक्ष में थे और जब वे पूरी तरह से नॉर्मल हो जाएंगे तो व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस आएंगे."


जो वादा किया, उसे निभाया- ट्रंप


सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने के बाद कहा कि मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा, "प्रेसिडेंट बनने के बाद जब मैं ऑफिस में आया तो मैंने एलन मस्क से कहा कि हमें उन्हें (सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर) को वापस लाना होगा. बाइडेन ने उन्हें छोड़ दिया है. अब वे वापस आ गए हैं. जब वो बेहतर हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) में आएंगे."


नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का सीधा प्रसारण दिखाया. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीनों तक रुकना पड़ा था.


ये भी पढ़ें : सब्जियां उगाईं, US राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला; स्पेस में सुनीता विलियम्स ने 9 महीने में किए ये काम