अमेरिका, कनाडा और फिलीपींस में इन 3 तूफानों ने मचाया कोहराम, कहीं इमरजेंसी तो कहीं जारी हुआ अलर्ट
Typhoon: दुनिया के तीन देश इस समय तीन अलग-अलग तूफानों की चपेट में हैं. इन तूफानों के कारण लाखों लोगों की जिंदगियां खतरे में है. सरकारों ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर कर दिया है.
World Super Typhoon: इस समय दुनिया के तीन देश प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं. अमेरिका, फिलीपींस और कनाडा में तीन अलग-अलग तूफानों ने कोहराम मचा रखा है. तीनों ही देश अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर चुके हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान तूफान (Ian Typhoon) के कारण इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Jo Biden) ने मदद पहुंचाने का आदेश भी दे दिया है.
इसी के साथ कनाडा में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. कनाडा में बीते शनिवार की सुबह आए भीषण तूफान फिओना (Fiona Typhoon) ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान की वजह से हवा की रफ्तार काफी तेज रही और आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई.
उधर, फिलीपींस में भी हालात नाजुक हैं. सुपर टाइफून नोरू (Typhoon Noru) फिलीपींस की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. फिलीपींस में राजधानी मनीला (Manila) समेत कई इलाकों को खाली कराया जा रहा है. इसे कैटेगरी 5 का महा तूफान कहा जा रहा है. चलिए आपको अब तीनों देशों के मौजूदा हालातों के बारे में बताते हैं.
अमेरिका में इयान तूफान
अमेरिका के फ्लोरिडा में इयान तूफान के कारण इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इयान तूफान के मजबूत होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि यह केमैन द्वीप समूह के पास से गुजरा है और मंगलवार को 3 ग्रेड तूफान में बदल गया. अब इसके 4 ग्रेड का तूफान बनने का अनुमान है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस तूफान के मजबूत होने की क्षमता है और सभी नागरिक तैयारी पूरी रखें. इस तूफान के संभावित प्रभावों को ट्रैक करने के लिए सभी राज्य और स्थानीय सरकारी भागीदारों के साथ कॉर्डिनेट किया जा रहा है. स्थानीय अधिकारियों को सहायता प्रदान करने का आदेश भी जारी किया गया है.
कनाडा में फियोना तूफान
कनाडा (Canada) में आए भयंकर तूफान फियोना ने शनिवार की सुबह तड़के लैंडफॉल बनाया, जिससे पूर्वी कनाडा में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और पांच लाख लोगों के घर की बिजली गुल हो गई. तूफान की वजह से प्यूर्टो रिको और डोमिनिकन गणराज्य में कथित तौर पर आठ लोगों की मौत की खबर है.
तूफान ने पूरे क्षेत्र में कई पेड़ों को गिरा दिया. कुछ बिजली के तार कारों और घरों के ऊपर भी गिर गए, जिसके कारण बिजली को काटना पड़ा और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए. केप ब्रेटन क्षेत्रीय नगर पालिका के मेयर और परिषद द्वारा व्यापक बिजली कटौती, सड़कों पर यातायात के बंद होने और घरों को नुकसान के बीच स्थानीय आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है. तूफान से पहले देश में करीब 1.50 लाख लोगों को अलर्ट कर दिया गया था.
फिलीपींस में नोरू तूफान
सुपर टाइफून नोरू फिलीपींस की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आकलन के मुताबिक नोरू महातूफान में 240 किमी प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही सुपर टाइफून नोरू में हवा के थपेड़ों की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटा से भी अधिक हो सकती है. यानी तूफान नोरू में चलने वाली हवा की रफ्तार भारत में चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन की गति से भी अधिक होगी.
फिलीपींस (Philippines) तटरक्षक बल ने कहा है कि राजधानी के दक्षिण बंदरगाहों में 1,200 से अधिक यात्री और 28 जहाज फंसे हुए हैं. बता दें कि फिलीपींस में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या करीब 1,30,000 है. इसमें 15 हजार छात्र भी हैं, जो मनीला समेत विभिन्न जगहों पर पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- US-South Korea के सैन्य अभ्यास पर भड़का तानाशाह, उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल
ये भी पढ़ें- Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ से 1600 से ज्यादा मौत, हर तरफ तबाही का मंजर, भुखमरी और महंगाई की मार