जांबाज पालतू बिल्ली को सलाम, जहरीले सांप से लड़कर अपनी जान गंवा दी, लेकिन दो बच्चों को आंच नहीं आने दिया
ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक सांप से बच्चों की जिंदगी बचाते हुए बिल्ली ने खुद को दांव पर लगा दिया. उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके बलिदान को गर्व के साथ बताया जा रहा है. ऑर्थर नामी पालतू बिल्ली परिवार के बच्चों के साथ खेल रही थी.
खतरनाक सांप से दो बच्चों की सुरक्षा करते हुए जान गंवाने वाली पालतू बिल्ली को 'चार पैर वाला हीरो' करार दिया जा रहा है. छोटे बाल वाली आर्थर नामी बिल्ली की दर्दनाक कहानी को एनिमल एजेंसी सर्विस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर किया है. एनिमल एजेंसी सर्विस ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में तत्काल पशु चिकित्सा सेवा मुहैया कराती है.
सोशल मीडिया पर बिल्ली की बहादुरी के चर्चे
ग्रुप ने कहा, "हीरो सभी आकार और आकृति में आते हैं. उसका परिवार, जाहिर है, टूट चुका है, उसे प्रेम से याद करता है और बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए हमेशा उसका आभारी है."
सांप से बच्चों की सुरक्षा करते हुए दिया बलिदान
बिल्ली घर के पिछवाड़े दोनों बच्चों का खेल-खेल में इधर-उधर पीछा कर रही थी. इसी दौरान उनका सामना भूरे सांप से हो गया. ऑस्ट्रेलिया की ज्योग्राफिक पत्रिका ने देश के शीर्ष 10 जहरीले सांपों में से उसे एक बताया है. पत्रिका का ये भी कहना है कि प्रजातियों की पहचान उनकी आक्रामकता और फुर्ती की वजह से होती है.
ऑर्थर ने बच्चों की हिफाजत करते हुए सांप को मार डाला. पोस्ट में लिखा गया, "दुर्भाग्य से सांप का मुकाबला करते हुए बिल्ली सर्प दंश की चपेट में आ गई." पोस्ट ने आगे बताया कि घर के पिछवाड़े से बच्चों को निकालने की प्रक्रिया में किसी को सांप का काटा नहीं दिखाई दिया, सिर्फ इतना नजर आया कि "आर्थर गिरी और जल्दी ठीक हो गई जैसे कि कुछ हुआ ही न हो."
एनिमल इमरजेंसी सर्विस ने स्पष्ट किया कि सांप के काटने के बाद जानवरों का गिरना आम है लेकिन पालतू पशु मालिकों के लिए ये हकीकत नहीं है. भूरे सांप का काटा पैरालिसिस की वजह बन सकता है. अगली सुबह जब परिवार ने ऑर्थर को फिर गिरा हुआ और उठ पाने में असमर्थ पाया, तो ब्रिस्बेन से 90 किलोमीटर दूर पास के नजदीकी अस्पताल में लेकर गया. पोस्ट में बताया गया, "दुर्भाग्य से आर्थर के लक्षण इतने ज्यादा गंभीर हो चुके थे कि ठीक नहीं हो सके."
दिल्ली-एनसीआर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य, जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Explained: जानिए जो पेट्रोल-डीजल सरकार करीब 100 रुपए में बेच रही है, उसकी असली कीमत क्या है