सिंगापुर: सिंगापुर के 21 साल के सभी नागिरकों को 300 (सिंगापुर) डॉलर (14709.60 रुपए) का बोनस मिलने वाला है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देश के इस साल का बज सरप्लस यानी फायदे का बजट रहा है. देश को इस साल के बजट में 10 बिलियन (सिंगापुर) डॉलर यानी करीब 7.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर (4,90,320,000,000.00 रुपए) का फायदा हुआ है. देश के वित्त मंत्री ने ये सभी जानकारियां साझा कीं.
वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट ने ये घोषणा अपने बजट भाषण के दौरान की. इसके लिए उन्होंने मंदारिन के शब्द होंगबाओ का इस्तेमाल किया. इसका मतलब किसी खास मौके पर मिलने वाला तोहफा होता है. इस दौरान उन्होंने कहा, "ये सरकार के उस वादे की तस्दीक करता है जिसके तहत सरकार ने देश की जनता से कहा था कि देश में होने वाले विकास का फल को सब मिल बांट कर खाएंगे."
ये बोनस को बांटने में सरकार के ऊपर 533 मिलियन अमेरिकी डॉलर (34,423,805,000 रुपए) का खर्च आएगा. बोनस की रकम कुछ लोगों के लिए अलग भी हो सकती है. रकम लोगों की कमाई के आधार पर तय की जाएगी. फिर भी लगभग 2.7 मिलियन लोगों को इस बोनस का फायदा मिलेगा. इस साल के अंत तक इस रकम को इन लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा.