नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब की एक अदालत द्वारा हैदराबाद के 32 वर्षीय एक व्यक्ति को लूट के एक मामले में एक साल की जेल और 300 कोड़े मारने की सजा सुनाए जाने के बारे में सउदी अरब स्थित भारतीय मिशन से रिपोर्ट मांगी है.
स्वराज का यह निर्देश मोहम्मद मंसूर हुसैन के परिवार द्वारा ट्विटर के जरिये विदेश मंत्री से संपर्क कर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग किए जाने के बाद आया. एमबीए डिग्री धारक हुसैन हैदराबाद में मलकपेट का रहने वाला है.
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ मैंने सउदी अरब में भारतीय दूतावास से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, हुसैन सउदी अरब में वादी अल दवासिर जेल में बंद है. वह वर्ष 2013 से रियाद में अब्देल हादी अब्दुल्ला अल कातनी एंड संस लिमिटेड में मार्केटिंग आडिटर के तौर पर काम कर रहा था.
हुसैन के परिवार का दावा है कि पिछले साल 25 अगस्त को वह करीब एक लाख सउदी रियाल जमा करने के लिए बैंक गया था और उसी समय उसे कुछ लोगों ने लूट लिया. अपने बॉस की सलाह पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गया लेकिन वहां उसे हिरासत में ले लिया गया.
सउदी अरब: भारतीय को जेल में डालने की सजा पर सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी
एजेंसी
Updated at:
07 Jan 2017 07:55 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -