Japan: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, 24 वर्षीय बेरोजगार युवक राजनेता बनना चाहता है. और चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिलने से वह नाराज है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीएम पर हमले के पीछे उनकी नेता बनने की महत्वाकांक्षा तो नहीं थी. 


इसके साथ ही आरोपी युवक को लेकर एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, पीएम पर हमला करने वाला रियूजी किमुरा ने इससे पहले सरकार के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था. हालांकि उसे अदालत ने खारिज कर दिया था. दरअसल, किमुरा ने चुनाव योग्यता को लेकर सरकार पर मुकदमा दायर किया था. 


सोशल मीडिया एकाउंट्स से चला पता 


आरोपी का सोशल मीडिया एकाउंट्स खंगालने के बाद यह पता चला है कि वह अपने आप को भविष्य के एक बड़े नेता के तौर पर देख रहा था. लेकिन चुनाव लड़ने की उम्र न होने के कारण आरोपी बौखलाया हुआ था. ऐसे में पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि कहीं उसने खुन्नस में पीएम को निशाना तो नहीं बनाया. 


संसदीय चुनाव में नहीं लेने दिया गया भाग 


आरोपी युवक को लगता था कि गलत तरीके से देश के संसदीय चुनाव में उसे भाग लेने से वंचित कर दिया गया. गौरतलब है कि ऊपरी सदन का चुनाव लड़ने के लिए एक उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. मालूम हो कि शनिवार को हुए इस हमले के बाद 24 वर्षीय युवक रियूजी किमुरा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रियूजी किमुरा ने पिछले साल सरकार पर यह आरोप लगाया था कि सरकार ने उसे ऊपरी सदन का चुनाव लड़ने से रोक दिया था. 


बताते चलें कि जापानी प्रधानमंत्री पर शनिवार को हमला उस वक्त हुआ, जब वे वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन जनसभा कर रहे थे. आरोपी ने पीएम को निशाना बनाते हुए बम फेंका था, जो किशिदा के बेहद करीब गिरा, लेकिन वह बाल बाल बच गए. 


ये भी पढ़ें: Watch: पति के साथ हवा में कलाबाजी दिखा रही थी महिला, हाथ फिसला, नीचे गिरते ही चली गई जान