(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रिटेन की संसद में रेप के आरोपी स्वामी नित्यानंद को बुलाया गया, पत्रकार ने किया खुलासा
Swami Nithyananda: स्वामी नित्यानंद भारत में वांछित और भगोड़ा घोषित है, जिस पर रेप का गंभीर आरोप है. आरोपी ने कुछ साल पहले ही अपने लिए एक अलग देश 'कैलासा' बनाने का एलान किया था.
Swami Nithyananda: विवादित बाबा स्वामी नित्यानंद एक बार फिर से सुर्खियों में है. 'ऑब्वजर्वर' की खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के दो सांसदों ने स्वामी नित्यानंद को संसद में आयोजित दिवाली की पार्टी में आमंत्रित किया था. ब्रिटेन के जिन दो सांसदों ने नित्यानंद को आमंत्रित किया था, वे बॉब ब्लैकमैन और रामी रेंजर कंजर्वेटिव पार्टी के मेंबर हैं. यही नहीं, नित्यानंद के संगठन की ओर से इस बाबत एक फुल पेज का विज्ञापन जारी किया गया था. हालांकि, कार्यक्रम में नित्यानंद का प्रतिनिधि शामिल होने गया था.
भारत में वांछित है नित्यानंद
स्वामी नित्यानंद भारत में वांछित और भगोड़ा घोषित है, जिस पर रेप का गंभीर आरोप है. स्वामी ने कुछ साल पहले ही अपने लिए एक अलग देश 'कैलासा' बनाने का ऐलान किया था. वहीं, संसद के कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ मेहमान नित्यानंद के बारे में ब्रोशर में दी गई प्रोफाइल से नाराज थे. नित्यानंद पर कई बच्चों का अपहरण और अपने शिष्यों का रेप करने का आरोप है. भारत में केस का सामना कर रहा नित्यानंद 2019 में देश छोड़कर भाग गया था और उसने एक द्वीप पर कब्जा जमाकर 'कैलासा गणतंत्र' की घोषणा कर दी थी.
पत्रकार ने किया खुलासा
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं एक फ्रीलांस पत्रकार पूनम जोशी ने संगठन की जांच की. फ्रीलांस पत्रकार पूनम जोशी ने कहा, "ब्रिटेन के हिंदू मंच की तरफ से इतने गंभीर अपराधों के आरोपों वाले प्रतिनिधि को संसद में बुलाया जाना अचंभित करने वाला है. नित्यानंद का संगठन इसे सही ठहरा रहा है, यह भी अचंभित करता है. नित्यानंद को ब्रिटेन की संसद में बुलाया जाना एक ऐसा कदम है जो ऐसे संगठन को कानूनी मान्यता देता है, जो इस झूठे भगवान के कामों पर आधारित है, जो भारत की न्याय व्यवस्था से भाग रहा है."
स्वामी नित्यानंद की एक शिष्य ने उस पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें यौन उत्पीड़न से लेकर रेप तक शामिल है. उसके एक अनुयायी ने बताया कि उसे नित्यानंद के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था, साथ ही धमकी दी गई थी कि अगर मना किया तो जबरन मजदूरी करवाई जाएगी.