(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sweden Embassy: स्वीडन ने पाकिस्तान में अपना दूतावास किया बंद, जानें क्या है वजह
Sweden Embassy: स्वीडन पाकिस्तान में अपने दूतावास को कब तक दोबारा खोलेगा, इस पर फिलहाल स्वीडन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
Sweden Embassy In Pakistan: पाकिस्तान में स्वीडन (Sweden) ने अपने दूतावास (Embassy) को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है. स्वीडन दूतावास ने खतरे के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया, लेकिन पाक सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति खराब होती जा रही है.
पाकिस्तान में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. उसके ऊपर से विदेशी दूतावास का बंद हो जाना देश के लिए किसी भी सूरत में अच्छी बात नहीं है.
इस्लामाबाद में सुरक्षा कारणों का हवाला
ये भी कहा जा रहा है कि इस्लामाबाद में सुरक्षा कारणों को भी दूतावास के बंद होने का कारण बताया जा रहा है. स्वीडन पाकिस्तान में अपने दूतावास को कब तक दोबारा खोलेगा, इसे लेकर स्वीडन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. माइग्रेशन डिपार्टमेंट किसी भी तरह के रिक्वेस्ट को संभालने में अक्षम है, यही वजह है कि स्वीडन का दूतावास आगंतुकों के लिए अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.
Please visit our website for updates on Embassy operations and services. https://t.co/yYpCPVmS73 pic.twitter.com/QQTU08k2nz
— Sweden in Pakistan (@SwedeninPK) April 13, 2023
सदस्यों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
स्वीडन की सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा, हम अपने वाणिज्य दूतावास पर कोई दस्तावेज नहीं भेज सकते हैं. हम समझते हैं कि इससे असुविधा होगी. हालांकि, हमारे आवेदकों और कर्मचारियों के सदस्यों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि मिशन को फिर से खोलने के संबंध में किसी भी प्रश्न का उत्तर फिलहाल नहीं दिया जा सकता है. कई लोगों का मानना है कि यह फैसला स्वीडन में कुरान को जलाने की हालिया घटना से जुड़ा हुआ है.
स्वीडिश पुलिस की सुरक्षा में 21 जनवरी को स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के सामने एक डेनिश-स्वीडिश अति-दक्षिणपंथी चरमपंथी ने कुरान की एक प्रति जलाई, जिसकी दुनिया भर के मुसलमानों ने निंदा की.
ये भी पढ़ें:
NATO में शामिल होना चाहते हैं स्वीडन और फिनलैंड, तुर्की ने लगाया अड़ंगा, जानें क्यों खफा अर्दोआन?