अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजो को लेकर देश में गर्मागर्मी बनी हुई है. एक ओर बाइडेन ने बढ़त बना कर 262 पर पहुंच गये है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अभी 214 पर है.


जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'स्टोप द काउंट'. जिस पर 17 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने अपना बदला ले लिया. दरअसल, साल 2019 में ग्रेटा को अमेरिका मैग्जीन टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया था. जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर ट्वीट कर मजाक उड़ाया था.





ग्रेटो ने ठीक ट्रंप के शब्दों का इस्तेमाल किया 


जिसके बाद अब करीब 11 महीने बाद ग्रेटो ने ठीक उसी तरह अपना बदला ले लिया. चुनावों में आकड़ों के सामने आने का बाद ट्रंप ने ट्वीट किया 'स्टोप द काउंट'. जिस पर ग्रेटो ने ट्वीट किया, "इतना हास्यास्पद. ट्रंप के अपने एंगर मैनेजमेंट पर काम करना चाहिए. फिर अपने किसी दोस्त के साथ पुराने जमाने की फिल्म देखने जाना चाहिए. चिल डोनाल्ड चिल."





आपको बता दें, ग्रेटो ने ठीक इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया जो ट्रंप ने उनके लिये पिछले साल किया था. ट्रंप ने ट्वीट किया था, "इतना हास्यास्पद. ग्रेटो को अपने एंगर मैनेजमेंट पर काम करना चाहिए. फिर किसी अपने दोस्त के साथ पुराने जमाने की फिल्म देखनी चाहिए. चिल ग्रेटो चिल."


आपको बता दें, ग्रेटो के इस ट्वीट पर काफी रीएकशन देखने को मिल रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


US Election: बाइडेन की कैलिफॉर्निया जीत में भारतीय मूल के कारोबारियों ने निभाया अहम रोल, जानिए कैसे


Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 47 हज़ार से ज्यादा केस, 670 लोग मरे