स्विटजरलैंड: बुर्का और नकाब पर बैन की तैयारी, जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोग प्रतिबंध के समर्थन में
स्विट्जरलैंड में अब बुर्का और नकाब पर जल्द प्रतिबंध लगया जा सकता है. स्विस सरकार आधिकारिक तौर पर बुर्का और नकाब पहनने पर रोक की घोषणा कर सकती है.
![स्विटजरलैंड: बुर्का और नकाब पर बैन की तैयारी, जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोग प्रतिबंध के समर्थन में Switzerland 51 percent of people in support of ban in referendum preparing for ban on Burka and Niqab स्विटजरलैंड: बुर्का और नकाब पर बैन की तैयारी, जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोग प्रतिबंध के समर्थन में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/05110730/burkha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बर्लिन: इस समय स्विट्जरलैंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्विट्जरलैंड में बुर्का और नकाब पर प्रतिबंध की तैयारी लगभग तय हो चुकी है. जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोगों ने स्विट्जरलैंड में बुर्का और नकाब बैन का समर्थन किया है. जल्द ही स्विस सरकार आधिकारिक तौर पर बुर्का और नकाब पहनने पर रोक की घोषणा कर सकती है.
कुछ छूटों के साथ दे दी गई मंजूरी
स्विटजरलैंड के लोगों ने देश में कुछ मुस्लिम महिलाओं के हिजाब और बुर्के से चेहरा ढंकने और प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नकाबों पर पाबंदी लागने के प्रस्ताव को रविवार को कुछ छूटों के साथ मंजूरी दे दी.
चेहरा ढंकने पर होगी पाबंदी
इस प्रस्ताव के एक मतदान के दौरान मंजूर होने के बाद रेस्त्रां, खेल के मैदानों, सार्वजनिक परिवहन साधनों या सड़कों पर चलते समय चेहरा ढंकने पर पाबंदी लग जाएगी. हालांकि, धार्मिक स्थलों पर जाते समय चेहरा ढंकने और स्वास्थ्य कारणों, जैसे कि कोविड-19 से बचाव के दौरान मास्क पहनने की छूट रहेगी.
यह भी पढ़ें.
Hajj 2021: कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाया तो नहीं कर पाएंगे इस साल हज, सऊदी सरकार का फरमान
कैसे हुई थी कोरोना वायरस की शुरुआत? वुहान में एक महीने की जांच के बाद WHO जारी करेगा रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)