Sydney Mass Stabbing Viral Video: ऑस्‍ट्रेल‍िया के सिडनी के बॉन्डी जंक्शन स्‍थ‍ित वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में शन‍िवार (13 अप्रैल) को चाकूबाजी की घटना सामने आई. इस घटना में एक संदिग्ध समेत 6 लोगों की मौत भी हो गई है. इस हमले में हमलावर भी मारा गया है. घटना के बाद शॉप‍िंग माल को खाली करा ल‍िया गया. अब घटना से जुड़ा एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्‍स को हमलावर को पूरे दमखम के साथ बेखौफ रोकने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है.   


मीड‍िया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर को काबू करने के ल‍िए चलाए गए बचाव अभियान के दौरान उसको मार ग‍िराया गया. हमले में घायल लोगों को मेड‍िकल सुव‍िधा देने के ल‍िए पैरामेडिक्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. 


सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो को देखकर हर कि‍सी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे जब सामने हथ‍ियार से लैस हमलावर को न‍िहत्‍था शख्‍स चंद कदमों की दूरी पर रोकने का पूरा प्रयास करता है. इस वीड‍ियो को देखकर नेट‍िजंस का कहना है क‍ि ये शख्‍स वाकई ह‍िरो है. 


एस्‍केलेटर की सीढ़‍ियों पर रोकने का करता रहा प्रयास


चंद सैकेंड के इस छोटे से वीड‍ियो में उसकी न‍िडरता साफ झलक रही है जोक‍ि एस्‍केलेटर की सीढ़‍ियों के जर‍िए चढ़ने की कोश‍िश करता है. दूसरी तरफ एस्‍केलेटर के टॉप पर खड़ा शख्‍स उसको ऊपर आने से रोकता नजर आ रहा है. इस वीड‍ियो को और भी बहुत लोगों ने सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है और उसकी तारीफ कर रहे हैं. 


सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो को खूब देखा जा रहा


सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' यूजर्स का कहना है क‍ि हथ‍ियार से लैस हमलावर को रोकने के ल‍िए अपनी जान खतरे में डालने वाला नागर‍िक आम नहीं बल्‍क‍ि खास है वो एक हि‍रो है. इस वीड‍ियो को अब तक करीब 3.49 लाख देख चुके हैं. इस वीड‍ियो को देखने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा ही र‍िकॉर्ड कि‍या जा रहा है और यूजर्स की ओर से अलग-अलग तरह के कमेंट भी क‍िए हैं. कई लोगों ने इस घटना को आतंकी हमला कहते हुए न‍िंदा की है. एक यूजर्स ने शख्‍स को ह‍िरो कहने के साथ-साथ उसको मैडल का हकदार भी बताया है. एक अन्‍य ने कहा, "हे भगवान! वह बहुत बहादुर है.''






ऑस्‍ट्रेल‍ियाई पीएम ने भी की घटना की न‍िंदा 


उधर, इस घटना की ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने भी कड़ी न‍िंदा की है. उन्‍होंने मृतकों की मौत पर दु:ख जताया है और पर‍िवारजनों के प्रत‍ि गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है. पीएम ने घायलों के उच‍ित देखभाल करने की बात कही है. साथ ही उन बहादुर पुल‍िसकर्म‍ियों की तारीफ की ज‍िन्‍होंने तुरंत इस पर कार्रवाई की.  


यह भी पढ़ें: Pakistan Army-Police Clash: ईद पर क्यों हो गई पाकिस्तानी सेना और पुल‍िस के जवानों में झड़प? वीड‍ियो वायरल, जानें मामला