वॉशिंगटन: अमेरिका इस बात की जांच कर रहा है कि सीरिया की सेना ने अपने नागरिकों पर कथित तौर पर रासायनिक हथियारों से जो हमले किए उसमें रूस की मिलीभगत तो नहीं है. यह जानकारी अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कैसे संभव है कि उनकी सेना सीरिया की सेना के साथ ही तैनात थी जिसने उसी स्थान पर रासायनिक हथियारों से हमले की योजना बनाई और इसे अंजाम दिया और रूस की सेना को यह पहले से मालूम नहीं चला?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि रूस से यह सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों सेनाओं को एक साथ काम करते देखा है और अभियान के स्तर पर भी उन्हें साथ देखा है.’’

क्या है मामला
इसी महीने सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए केमिकल अटैक में 87 लोग मारे गए जिसमें बच्चे भी शामिल थे. इस हमले का आरोप 2011 से गृहयुद्ध की मार झेल रहे देश के शासक बसर अल असद पर लगा रहा है. इसके पहले भी सीरिया में दो और घातक केमिकल अटैक हो चुके हैं. हाल में हुए केमिकल अटैक के बाद सीरिया के ऐसे हमले करने की कथित क्षमता को तोड़ने के लिए अमेरिका ने सीरिया पर 60 के करीब मिलाइल दागीं जिसके बाद से रूस और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.