Heavy Clash in Syria : रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम देश सीरिया में फिर से हमलों की शुरुआत हो गई है. इससे देश में गृह युद्ध की आशंका बढ़ गई है. इसमें एक तरफ सीरिया में पूर्व असद शासन के समर्थक और दूसरी ओर सत्ता में बैठे HTS के लड़ाके खड़े हैं. सीरिया के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के लाटाकिया शहर में भीषण जंग छिड़ गई.
सीरिया के स्टेप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमलों की शुरुआत में HTS के लड़ाकों ने जबलेह और उसके आसपास के इलाके में पूर्व असद शासन के 70 लड़ाकों को मार गिराया और 25 से ज्यादा लोगों को कब्जे में ले लिया है. दोनों ओर से हमलावरों ने एक-दूसरे पर रॉकेट लॉन्चरों से भी हमला किया है. देश में बढ़ी इस हिंसा के बाद एक बार फिर से सीरिया अशांति की ओर बढ़ रहा है.
HTS के लड़ाकों ने घरों पर चलाई गोलियां
सीरिया में बशर अल-असद का तख्तापलट कर विद्रोही गुट हयात ताहिर अल-शाम (HTS) के लड़ाकों ने कई घरों पर गोलियां बरसाई. वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई सुरक्षाबलों ने एक बिल्डिंग पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. बताया गया कि उस बिल्डिंग में पूर्व असद शासन का जनरल इंटेलिजेंस रह रहा था, जिसे गोलियों की बौछार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस दौरान सीरिया की सीमा में तुर्किए की सेना भी घुस गई. तुर्किए की सेना सीरियाई सीमा में बड़े-बड़े टैंक लेकर घुस गई है.
सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने जारी की चेतावनी
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्दुल गनी ने स्टेट मीडिया के माध्यम से लाटाकिया में लड़ाई लड़ रहे असद शासन के समर्थकों के लिए चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा, “हजारों लोगों ने अपने हथियार सरेंडर कर अपने परिवारों के पास लौटने का ऑप्शन चुना है, जबकि कुछ लोग हत्यारों और अपराधियों की सुरक्षा के लिए भागने और लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके लिए सिर्फ दो ही ऑप्शन हैं- या तो अपने हथियार नीचे कर दें या अपने भाग्य का सामना करें.”
यूक्रेन और गाजा में शांति को लेकर चल रही चर्चा
उल्लेखनीय है कि इस वक्त युद्ध की आग में जल रहे गाजा और यूक्रेन में शांति को लेकर बात की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं इन दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं. दूसरी तरफ ट्रंप रूस के चर्चा कर यूक्रेन में युद्ध रुकवाने की भी कोशिश में जुटे हैं.
वहीं, अब जिस तरह से सीरिया में पूर्ववर्ती असद शासन और सीरिया की सत्ता पर बैठे एसटीएस विद्रोही गुट के लड़ाके आपस में भिड़ गए हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले समय में सीरिया में भी युद्ध छिड़ सकता है.
यह भी पढे़ंः SpaceX Starship रॉकेट फेल, एक सेकंड में मस्क को ₹156818603520 का नुकसान