मॉस्को: रूस की सेना ने आज कहा कि उसने सीरिया में तैनात अपने सैनिकों की संख्या में कमी लाने की शुरुआत कर दी है और वहां तैनात मॉस्को का एकमात्र प्लेन कैरियर शिप वापस लौटने को तैयार है.


रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार सेना प्रमुख वेलारी गेरासिमोव ने कहा, ‘‘रूसी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर व्लादिमीर पुतिन के निर्णय के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय ने सीरिया में तैनात सशस्त्र बलों की संख्या में कमी की शुरुआत की है.’’ गेरासिमोव ने कहा कि प्लेन कैरियर शिप एडमिरल कुजनेत्सोव की अगुवाई में नौसैनिकों का एक समूह सबसे पहले लौटेगा. एजेंसियों के मुताबिक सीरिया में रूस के मुख्य कमांडर आंद्रेई कारतापोलोव ने बताया, ‘‘इस सैन्य मिशन के दौरान प्लेन कैरियर शिप पर तैनात समूह के लिए निर्दिष्ट कार्य पूरा हो गया है.’’