Syria bashar al assad: जिंदगी और मौत से लड़ रही बशर अल-असद की वाइफ! हुई ऐसी बीमारी की डॉक्टरों ने भी खड़े कर दिए हाथ
syria: अस्मा असद इस महीने की शुरुआत में मॉस्को पहुंचीं, जहां वे विशेष चिकित्सा देखभाल ले रही हैं. उनके मॉस्को आने से पहले उनके पति बशर अल-असद ने सीरिया छोड़ दिया था.
Syria bashar al assad: सीरिया के सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस में शरण ले चुके हैं. द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी अस्मा असद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं. अस्मा असद को ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) का पता चला है. इसके लिए वो रूस में ईलाज करवा रही है.
डॉक्टरों ने उनकी बचने की संभावना को 50-50 बताया है. ब्रिटिश मूल की अस्मा असद फिलहाल संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए अलग-थलग रह रही हैं और अन्य लोगों से संपर्क नहीं कर पा रही हैं. मई 2023 में सीरिया सरकार ने उनके तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया से पीड़ित होने की घोषणा की थी. इससे पहले, 2019 में, उन्होंने स्तन कैंसर से जंग जीती थी.
मॉस्को में हो रहा ट्रिटमेंट
अस्मा असद इस महीने की शुरुआत में मॉस्को पहुंचीं, जहां वे विशेष चिकित्सा देखभाल ले रही हैं. उनके मॉस्को आने से पहले उनके पति बशर अल-असद ने सीरिया छोड़ दिया था. 49 वर्षीय अस्मा की बीमारी के दौरान तलाक की खबरें भी सामने आईं है.
तलाक और ब्रिटेन से जुड़े विवाद
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अस्मा असद मॉस्को में अपने लाइफ से खुश नहीं हैं. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है. खबरें थीं कि तलाक के बाद वे ब्रिटेन लौटने की योजना बना रही हैं, क्योंकि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता भी है. हालांकि, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने स्पष्ट किया कि अस्मा असद पर प्रतिबंध लागू हैं, जिससे उन्हें ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने संसद में कहा, "अस्मा असद एक प्रतिबंधित व्यक्ति हैं और ब्रिटेन में प्रवेश वर्जित है." दूसरी ओर, क्रेमलिन ने तलाक की अर्जी से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया.
सीरिया में विद्रोह और सत्ता परिवर्तन
दिसंबर 2023 की शुरुआत में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोही बलों ने सीरिया की सत्ता पर कब्जा कर लिया है. सत्ता परिवर्तन के बाद बशर अल-असद और उनकी पत्नी ने रूस में शरण ली है. अस्मा असद, जो ब्रिटिश-सीरियाई नागरिकता रखती हैं. उन्होंने लंदन में अपना शुरुआती जीवन बिताया है.
अस्मा और बशर की प्रेम कहानी
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा असद ने 2000 में 25 साल की उम्र में सीरिया जाने का फैसला किया है. उसी साल उन्होंने बशर अल-असद से शादी की. दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब बशर लंदन में अपनी पढ़ाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद बिगड़े हालात, तालिबान ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- ‘बदला जरूर लेंगे!’