Syria: सीरिया की जेल पर इस्लामिक स्टेट का बड़ा हमला, आठ लोगों की मौत
Syria Terrorism: अल-होल, 50,000 से अधिक विस्थापित लोगों के लिए सबसे बड़ा शिविर है, जो कुर्द के नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस की लड़ाई के बाद भाग गए थे.
Syria Terrorism: उत्तरी सीरिया की एक जेल से इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों को मुक्त कराने के लिए दाएश ने सोमवार को हमला कर दिया. इस हमले में सीरिया के 6 सुरक्षाकर्मियों सहित दो आतंकवादी भी मारे गए हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, इस हमले में सीरिया में इस्लामिक स्टेट की पूर्व राजधानी रक्का में एक कुर्द सुरक्षा परिसर को निशाना बनाया गया. हमले में एक सैन्य खुफिया जेल का आतंकवादी भी शामिल है.
जेल में 200 हाई लेवल के चरमपंथी बंद हैं
ब्रिटेन में सीरियाई युद्ध की निगरानी करने वाली ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि जेल में 200 हाई लेवल के उग्रवादी सहित सैकड़ों चरमपंथी बंद थे. उन्होंने कहा, इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने सैन्य खुफिया जेल को निशाना बनाने के लिए हमला किया. वहीं हमले के बाद कुर्दों के नेतृत्व वाले सैन्य अधिकारियों ने रक्का में इमरजेंसी की घोषणा की कर दी और शहर को बंद कर दिया. दरअसल, सुरक्षा बलों ने शहर में बड़े पैमाने पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया.
इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली
वहीं, दाएश (इस्लामिक स्टेट) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके दो लड़ाकों ने हमले को अंजाम दिया. दाएश ने दावा किया कि उसके दो में से एक लड़ाका बच निकला. समूह ने हमले के पीछे का उद्देश्य बताते हुए कहा, "मुस्लिम कैदियों" और कुर्द-प्रशासित अल-होल शिविर में रहने वाले आतंकवादियों की महिला रिश्तेदारों का बदला लेना था.
अल-होल, 50,000 से अधिक विस्थापित लोगों का बसेरा
बता दें कि अल-होल, 50,000 से अधिक विस्थापित लोगों के लिए सबसे बड़ा शिविर है, जो कुर्द के नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस की लड़ाई के बाद भाग गए थे. इस फोर्स ने साल 2019 में यहां से दाएश के लड़ाकों को खदेड़ दिया था.
रक्का और अल-होल को नियंत्रित करने वाले एसडीएफ के प्रवक्ता फरहाद शमी ने कहा कि दाएश के लड़ाके जेल के कैदियों को मुक्त करने में नाकाम हुए. उन्होंने कहा, दाएश जेल पर हमला करने में इसलिए विफल रहा क्योंकि हमारे सुरक्षा बलों ने उनके हमले को विफल कर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी सेल के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में तलाशी ले रहे हैं. इस्लामिक स्टेट ने 2014 में इराक और सीरिया के एक बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, जिसमें रक्का भी शामिल था. रक्का को इस्लामिक स्टेट ने अपनी राजधानी बनाया था.