सीरिया: 'विषैली गैस' के हमले के बाद सैकड़ों लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत, अस्पताल में भर्ती
अलेप्पो में विद्रोहियों के विषैली गैस के हमले की जद में करीब 100 सीरियाई आए हैं. हमले के बाद से इन लोगों को सांस लेने में दिक्कत में हो रही है.
दमिश्क: सीरिया में शनिवार को विद्रोहियों ने सरकार के नियंत्रण वाले एक शहर में 'विषैली गैस' से हमला किया. सरकारी मीडिया और एक सुपरवाइजर ने आज बताया कि अलेप्पो में विद्रोहियों के विषैली गैस के इस हमले की जद में करीब 100 सीरियाई आए हैं. हमले के बाद से इन लोगों को सांस लेने में दिक्कत में हो रही है. प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, सांस लेने में दिक्कत के 107 मामले सामने आए हैं.
ब्रिटेन स्थित सुपरवाइजर ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा है कि कुल 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनमें से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल में मौजूद 31 मरीजों की हालत भी गंभीर नहीं है. इदलीब शहर में सक्रिय एक विद्रोही गठबंधन ने कथित हमले में अपनी किसी संलिप्तता से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें:
पूर्वी सीरिया में आईएस से गोलीबारी में अमेरिका समर्थित 24 सैनिकों की मौत
NSA अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात, सीमा विवाद पर हुई चर्चा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन
ये भी देखें: