'दशकों के अत्याचार और उत्पीड़न को खत्म किया', सीरिया पर कब्जा करने के बाद क्या बोले विद्रोही गठबंधन?
Assad Regime End in Syria: सीरिया के विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के दमिश्क पर कब्जे के बाद सीरिया में असद शासन पूरी तरह से खत्म हो गया है. सत्ता पलटने के बाद बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है.
HTS Take Command on Syria: सीरिया के विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने रविवार (8 दिसंबर) को राजधानी दमिश्क और सरकारी टीवी नेटवर्क पर कब्जा कर लिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं.
सीरियाई विद्रोही गठबंधन ने कहा कि उसने असद शासन को उखाड़कर दशकों की तानाशाही और उत्पीड़न को खत्म कर दिया है और एक "महान सीरिया" को एक नया जन्म दिया है. विद्रोही गठबंधन ने कहा, ‘अब सीरिया के लोगों के लिए एक नए ट्रांजिशन गवर्निंग बॉडी को पूरी कार्यकारी शक्तियों के साथ सत्ता सौंपने का काम किया जाएगा.’
इजरायली रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने सीमा पर और दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया के गोलान हाइट्स में अपने सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों को तैनात किया है.
सीरिया के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
सीरिया में बशर अल-असद की तख्तापलट के बाद सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद जलाली ने कहा, ‘अब सीरिया में स्वतंत्र चुनाव कराना चाहिए. जिससे कि सीरिया के लोग अपनी सरकार का खुद से चयन कर सकें.'
अल-अरबिया को दिए एक इंटरव्यू में में सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद जलाली ने यह भी कहा कि उन्होंने विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के कमांडर अबू मोहम्मद अल-गोलानी से संपर्क किया है ताकि वर्तमान ट्रांसजिशन पीरियड को संभालने पर चर्चा की जा सके. जो कि सीरिया के राजनीतिक भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण विकास को दिखाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति की सत्ता पलटने के बाद उन्हें अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके रक्षा मंत्री के मौजूदा ठिकाने के बारे में कुछ पता नहीं है. उनके साथ पिछली रात से ही संपर्क टूट गया है.
यह भी पढे़ंः सीरिया में अल असद परिवार के 50 साल का शासन खत्म, जानें किसे मिलेगी सत्ता- कहां शरण लेंगे राष्ट्रपति?